रिपोर्ट : अमित राना
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक बार से सोशल मीडिया के लिए रील्स और जानलेवा स्टंट करनेवालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर स्टंटबाजी और आमजन की जान को खतरे में डालने के आरोप में 6 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
यह मामला गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड का है. सोशल मीडिया पर लाइक्स के चक्कर में सड़कों पर रील बनाने के लिए हर्ष फायरिंग करनेवालों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि ऐसे 6 लोगों के खिलाफ पहचान कर मामला दर्ज किया गया था. जिनमें से 5 मुलजिमों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है.
मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों और एलिवेटेड रोड पर जानलेवा स्टंट को लेकर अक्सर शिकायतें मिल रही थीं. तब पुलिस ने ऐसे आरोपियों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की है. इन आरोपियों में वे लोग भी शामिल हैं जो रील बनाते समय हथियारों का प्रयोग कर सार्वजनिक स्थान पर हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे थे. इतना ही पुलिस जांच के बाद आरोपियों के असलहे के लाइसेंस भी कैंसिल करने की कार्रवाई करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Ghaziabad News, Viral video