लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Vehicles Tips: गर्मियों में गाड़ी के कूलेंट और रेडिएटर का रखें ख्याल, वरना हो सकता है बड़ा हादसा!

Vehicles Tips: गर्मियों में गाड़ी के कूलेंट और रेडिएटर का रखें ख्याल, वरना हो सकता है बड़ा हादसा!

Ghaziabad News: प्रदीप बताते है कि कई बार रेडिएटर की टंकी फट जाती है, जिस कारण से इंजन जाम हो जाता है. वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के कूलेंट आते है इनमें से कुछ में ये पानी के साथ भी गाड़ी में डलते है.

रिपोर्ट- विशाल झा

गाजियाबाद: गर्मियों के सीजन में सिर्फ इंसान की नहीं बल्कि गाड़ियों की भी हालत बेहाल हो जाती है. कई बार गाड़ी ओवर हीट हो जाने के कारण बीच रास्ते में ही बंद हो जाती है. जिसके पीछे की वजह गाड़ी में कम कूलेंट की मात्रा भी है. गर्मी के मौसम में सबसे ज्याद समस्या कार के रेडिएटर और कूलेंट में ही आती हैं. इसलिए इनकी नियमित जांच करवाना बहुत जरूरी हो जाता है.

लंबे टूर पर जाते समय कार का इंजन गर्म हो जाता है. इसके साथ ही कार में ओवरहीटिंग की परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. आज News 18 Local आपको बता रहा है कि गर्मियों में अपनी गाड़ी के कूलेंट और रेडिएटर का ख्याल आप कैसे रख सकते है. साथ ही ओवरहीटिंग की समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है. इसके लिए हमने बात की गाड़ी मैकेनिक प्रदीप ढालिया से

कूलेंट गाड़ी को रखता है ठंडा
कूलेंट कार को इंजन को ठंडा रखने के लिए आवश्यक होता है. इंजन ठंडा होने के कारण गाड़ी की माइलेज भी अच्छी रहती है. इसलिए गाड़ी में कूलेंट की पर्याप्त मात्रा होना जरुरी है. कूलेंट का लेवल कम हो जाए तो पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरीके को अपनाने से गाड़ी गर्म होने से बंद नहीं पड़ेगी.

रेडिएटर की नियमित जांच जरूरी
गाड़ी के रेडिएटर में एक फैन लगा हुआ होता है. अगर यह पंखा ठीक तरीके से काम नहीं करता है तो तुरंत इसे मकैनिक के पास जाकर देखो आना चाहिए. क्योंकि रेडिएटर के खराब हुए फैन के कारण गाड़ी कभी भी बंद हो सकती है. कई बार गाड़ी ज्यादा चलाने के कारण कूलेंट में भी ब्लॉकेज हो जाती है. इसलिए अपने कूलेंट में नियमित रूप से ब्लॉकेज की जांच करें.

प्रदीप बताते है कि कई बार रेडिएटर की टंकी फट जाती है, जिस कारण से इंजन जाम हो जाता है. वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के कूलेंट आते है इनमें से कुछ में ये पानी के साथ भी गाड़ी में डलते है. मार्केट में कूलेंट 200 से 250 रुपये लीटर मिल जाता है. गाड़ी मालिक को यह ध्यान रखना चाहिए कि 5 हजार किलोमीटर चल जाने पर सर्विस जरूर करवाए.

.

Tags: Electric Vehicles, Ghaziabad News, Summer, UP news

FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 12:43 IST
अधिक पढ़ें