रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. यदि आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और लंबे समय से स्कूल या हॉस्पिटल खोलने की कवायद में लगे हैं, तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आपके लिए खास मौका लेकर आयी है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 22 भूखंड की योजनाओं को लॉन्च की है, जहां पर सिर्फ हॉस्पिटल, स्कूल और यूनिवर्सिटी ही बनाए जा सकते हैं. कैसे करें अप्लाई और क्या है अंतिम तारीख, आइए जानें.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने मंगलवार को योजना लॉन्च की हैं. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में 22 भूखंड के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए मंगलवार को ही आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक है. आवंटित भूखंड में केवल स्कूल, हॉस्पिटल या कॉलेज ही बनाए जा सकते हैं. साथ ही बताया कि जो भी आवंटन किये जाएंगे वो सब ऑक्शन के जरिए ही होंगे. सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.
ऑथोरिटी को मिलेगा 1200 करोड़ का लाभ
ओएसडी नवीन कुमार सिंह बताते हैं कि ये 22 प्लॉट्स अगर बिक जाते हैं, तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को 1200 करोड़ का लाभ मिलेगा. जो स्कीम लॉन्च की है उसमें नर्सरी स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल, हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी या वोकेशनल संस्थान खोले जाएंगे. ये भूखंड ओमीक्रॉन 3, पाई-टू, म्यू, सेक्टर-3, सेक्टर-12, नॉलेज पार्क-5, टेकजोन-टू, नॉलेज पार्क-3, टेकजोन 4, नॉलेज पार्क -1 और सेक्टर-1 में स्थित हैं. ये भूखंड 1200 वर्ग मीटर से लेकर 3.32 लाख वर्ग मीटर तक हैं.
स्कीम में कैसे करें आवेदन?
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी नवीन कुमार के मुताबिक, इस स्कीम में आवेदन के लिए आपको ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट http://www.greaternoidaauthority.in/ और भारतीय स्टेट बैंक के वेब पोर्टल https://etender.sbi पर जाकर अप्लाई करना होगा. सारा डिटेल आप यहां से देख सकते हैं.
.
Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Noida news