लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

गर्मी का फ्रिज: कोछाभांवर के मटकों के लोग दीवाने, इस बात ने दिलाई खास पहचान

गर्मी का फ्रिज: कोछाभांवर के मटकों के लोग दीवाने, इस बात ने दिलाई खास पहचान

झांसी का कोछाभांवर कस्बा अपने खास मटकों की वजह से देश में मशहूर हैं. जबकि एक मटका 100 से लेकर 200 रुपये तक का बिकता है.

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. गर्मी में सबसे ज्यादा जरूरत शुद्ध और ठंडे पानी की होती है. इसके लिए अधिकतर लोग अपने घरों में मिट्टी के मटके रखते हैं. यही नहीं, मटके हर जगह आसानी से मिल जाते हैं लेकिन झांसी में एक कस्बा ऐसा भी है जहां के मटके देशभर मशहूर हैं. कोछाभांवर में बने मटके झांसी से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाते हैं. इस गांव में रहने वाले कुम्हार कई पीढ़ियों से मटके बनाने का काम करते आ रहे हैं.

कोछाभांवर में मटके बनाने वाले भगवत प्रजापति कहते हैं कि दो बातें यहां के बने मटकों को देश के किसी भी अन्य हिस्से में बने मटके से अलग करती हैं. पहली यहां की काली मिट्टी, जो लंबे समय तक पानी को ठंडा रख सकती है और उसे शुद्ध करने का काम भी करती रहती है. दूसरी खासियत इस गांव के मटकों को चाक के बजाए हाथ से ही आकार दिया जाता है.

हाथ से बनाए जाते हैं मटके
भगवत कहते हैं कि एक मटके को बनाने में कम से कम 1 घंटे का समय लग जाता है. पहले चरण में इसे हाथ से कच्चा आकार दिया जाता है. इसके बाद एक लकड़ी की थापी की मदद से मटके को अंतिम आकार दिया जाता है. फिर इस मटके को पकाया जाता है. कोछाभांवर के मटके कभी चटकते नहीं हैं. एक मटका 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का बिकता है. झांसी कानपुर हाईवे पर कोंछाभंवर में बने मटके की कई दुकानों लाइन से लगी हुई हैं.

.

Tags: Jhansi news, UP news

FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 15:14 IST
अधिक पढ़ें