लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Ajab Gajab: यूपी के इस शहर में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा घड़ा, आकार देखकर हर कोई हैरान

Ajab Gajab: यूपी के इस शहर में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा घड़ा, आकार देखकर हर कोई हैरान

Kannauj News: कन्नौज में बीते करीब 50 साल से ज्यादा वक्त से पुरातत्व विभाग यहां पर समय-समय पर खुदाई कर रहा है. कन्नौज का नाम इतिहासों और वेद पुराणों में दर्ज है.

रिपोर्ट: अंजली शर्मा

कन्नौज. वैसे तो घड़े को आमतौर पर सभी ने एक सामान्य से आकार में देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी घड़े का आकार एक ट्रक जैसा हो सकता है. जी, हां दुनिया का सबसे बड़ा और पुराना घड़ा कन्नौज में रखा है. अपनी खुशबू के लिए विश्वविख्यात इत्र नगरी कन्नौज के म्यूजियम में इस घड़े को संरक्षित करके रखा गया है. इस घड़े में 2 हजार लीटर पानी आ सकता है. यह घड़ा करीब 40 साल पहले शहर क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले में खुदाई के दौरान मिला था.

सम्राट हर्षवर्धन और राजा जयचंद का साम्राज्य रहें इस जिले का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. यहां समय-समय पर खुदाई के दौरान नायाब और दुर्लभ चीजें मिली है. जिनको देखकर लोगों को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. पहली से तीसरी सदी के बीच कुषाण वंश के दौरान सबसे बड़े घड़ो में से एक घड़ा यह भी माना जाता है.

कितनी है घड़े की ऊंचाई और चौड़ाई
करीब 1500 साल बने इस घड़े की ऊंचाई लगभग 5.4 फीट है और चौड़ाई 4.5 फीट है. टैंकर के साइज का मिट्टी का घड़ा जो दुनिया का सबसे बड़ा और पुराना घड़ा माना जाता है.

धरोहरों से भरा है कन्नौज का म्यूजियम
कन्नौज में बीते करीब 50 साल से ज्यादा वक्त से पुरातत्व विभाग यहां पर समय-समय पर खुदाई कर रहा है. कन्नौज का नाम इतिहासों और वेद पुराणों में दर्ज है. जिसके चलते यहां पर जब भी खुदाई होती है तो कुछ ना कुछ ऐसा निकल कर सामने आता है. जो यहां के इतिहास के बारे में बयां करता है. फिर चाहे टेराकोटा की मूर्तियां हो या 1 हजार वर्ष से भी ज्यादा पुरानी मुद्राएं, भगवान शिव की कई अलग-अलग मुद्राओं की प्राचीन मूर्तियां भी यहां से निकलती रही हैं.

यहां अलग-अलग सदी के शिलालेख मूर्तियां बर्तन पत्थर भी निकलते रहते हैं. हिंदू जैन और बौद्ध धर्म से जुड़ी कई विरासत यहां पर सहेज कर रखी गई है. सभी की उम्र का आकलन कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक पद्धति से इसका आकलन किया जा चुका है.

.

Tags: Akhilesh yadav, History of India, Kannauj news, Museum Storage, Uttar pradesh news, Yogi government

FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 07:28 IST
अधिक पढ़ें