लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Acid Attack: रात 12 बजे घर लौटने पर पति ने पूछी देरी से आने की वजह, तो गुस्साई पत्नी ने फेंक दिया तेजाब

Acid Attack: रात 12 बजे घर लौटने पर पति ने पूछी देरी से आने की वजह, तो गुस्साई पत्नी ने फेंक दिया तेजाब

Acid Attack: पति डब्बू गुप्ता चिल्लाता हुआ घर के बाहर भागा. काफी देर को तड़पता रहा. किसी तरह पीड़ित डब्बू गुप्ता थाने पहुंचा और अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी औऱ इसके बाद कलेक्टर गंज पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी पूनम को गिरफ्तार कर लिया.

 यूपी में पति पर एसिट अटैक. (फाइल फोटो)

यूपी में पति पर एसिट अटैक. (फाइल फोटो)

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में  रात को घर देरी से लौटने की वजह पूछने पर पत्नी ने पति पर तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया. घटना में पति का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है. फिलहाल, पति की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है.

जानकारी के अनुसार, कोपरगंज का यह मामला है. देर रात में घर आई पत्नी से उसके पति ने देर आने की वजह पूछी, जिसके बाद महिला तमतमा गई और उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. उसे मारा और जमकर पीटा भी. तेजाब से पति का चेहरा बुरी तरह झुलस गया पति की तहरीर पर कलेक्टर गंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.उधर, झुलसे पति का मेडिकल कराकर इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, निवासी डब्बू गुप्ता शनिवार देर रात लगभग 3:00 बजे कलेक्टर थाने पहुंचा  और उसका चेहरा झुलसा हुआ था. डब्बू ने बताया कि पत्नी पूनम देर रात लगभग 12:30 बजे घर आई थी. उसने बोल दिया कि इतनी रात को कहां से आ रही हो, इस बात पर पूनम आग बबूला हो गई और चिल्लाने लगी. इसके बाद पत्नी ने आपा खोया और पति की मारपीट शुरू कर दी. अपने आप को बचाने के लिए पति ने भी हाथ चलाए. मामला इतना आगे बढ़ गया की पत्नी ने पति को धक्का देकर बाथरूम में रखी एसिड की बोतल उठा लाई. बोतल खोल कर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया.

मदद के लिए थाने पहुंचा पति

इसके बाद पति डब्बू गुप्ता चिल्लाता हुआ घर के बाहर भागा. काफी देर को तड़पता रहा. किसी तरह पीड़ित डब्बू गुप्ता थाने पहुंचा और अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी औऱ इसके बाद कलेक्टर गंज पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी पूनम को गिरफ्तार कर लिया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Acid attack, Husband and wife, Kanpur attack, UP police

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 10:09 IST