रिपोर्ट – अखंड प्रताप सिंह
कानपुर: आपने कई फिल्मों में खजाने के लिए सुरंग बनाकर चोरी करने की कहानियां तो खूब देखी होंगी. कुछ इसी फिल्मी अंदाज में कानपुर में भी चोरों ने खजाने की तलाश में रातों रात तीन मीटर लंबी सुरंग खोद डाली. जी हां, यह मामला कानपुर के घाटमपुर का है, जहां नगेलिनपुर गांव के शिव मंदिर के बगल में स्थित मिट्टी के टीले में एक सुरंग खोद डाली. खजाना चुराने के लिए वहां से सुरंग के अंदर भी एक सुरंग खोदी गई है. इसी तरह से कुछ वर्ष पहले हिरनी मोड़ के पास एक कुएं के टीले को खोदा गया था.
असल में गांव का यह शिव मंदिर सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर को लेकर ग्रामीणों में चर्चा बनी रहती है कि इसके नीचे खजाना छिपा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके बुजुर्ग बताते हैं कि मंदिर के टीले में बड़ा खजाना छिपा है, जिसकी चर्चा गांव में आए दिन होती रहती है. इसी लालच में किसी ने प्राचीन मंदिर के टीले की खुदाई की है.
Success Story: कानपुर में B.Tech डिग्री वाला समोसा बना चर्चा का केंद्र, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
बीजेपी नहीं छोड़ी तो सपा नेता का भाई कर रहा दूसरा निकाह, महिला ने CP से लगाई गुहार
UP में शादी का बदलता ट्रेंड, अब पंडितों के साथ बढ़ी एंकर्स की डिमांड, पढ़ें रोचक खबर
कुत्तों ने देखकर भोंका तो पिस्टल निकाल मार दी गोली, एक की मौत, आरोपी पर FIR दर्ज
UP MLC Chunav: कानपुर में MLC चुनाव को लेकर वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर उमड़ी भारी भीड़
Kanpur News: चिड़ियाघर में ही मिली कैश से भरी तिजोरी, भारी होने के कारण चोरों ने छोड़ा; आरोपी की तलाश जारी
Acid Attack: रात 12 बजे घर लौटने पर पति ने पूछी देरी से आने की वजह, तो गुस्साई पत्नी ने फेंक दिया तेजाब
kanpur news :अनोखा विरोध प्रदर्शन, बैंड-बाजे के साथ निकली कुत्ते की शव यात्रा ,पुलिस कारवाई नहीं होने से थे निराश
हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक के बाद कानपुर में काल बना निमोनिया, लोगों की जा रही है जान
किसान को लूटने आए थे बदमाश पर पीटने लगे माथा, लूट की यह वारदात जानकर आप भी हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
Kanpur News : स्लम और गरीब बच्चों के भविष्य को सींच रहें 'सचान' जीवन अब असहाय नहीं 'उद्देश्य' से भरा है
मंगलवार को जब ग्रामीण अपने जानवरों को चराने के लिए मंदिर के पास गए, तब उन्हें इस सुरंग के बारे में पता चला. जैसे ही सुरंग की बात गांव में फैली लोगों का जमावड़ा लग गया. हालांकि सुरंग में घुसने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था. ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचना दी. जब सुरंग के अंदर देखा गया तब एक और सुरंग बनाई गई थी, यह लगभग 3 मीटर लंबी सुरंग पाई गई.
इस मामले में घाटमपुर के एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस मामले के बारे में जानकारी मिली और मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह चोरों द्वारा खजाने की तलाश में सुरंग खोदने का मामला ही लग रहा है. हालांकि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य होंगे वह जल्द ही सबके सामने आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Thief