लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

क‍िसान को लूटने आए थे बदमाश पर प‍ीटने लगे माथा, लूट की यह वारदात जानकर आप भी हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

क‍िसान को लूटने आए थे बदमाश पर प‍ीटने लगे माथा, लूट की यह वारदात जानकर आप भी हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

kanpur news: कानपुर देहात गजनी बिल्टी गांव निवासी किसान सरवन पाल ने बताया कि वह धरमपुर निवासी मामा मथुरा पाल के घर आए हुए थे शनिवार शाम को उनकी मामी को प्रसव पीड़ा होने पर विद्युत सीएससी में भर्ती कराया गया. 12:00 के बाद वह खाना खाने घर जाने लगा. जैसे ही वह किसान नगर रोड पर पहुंचा पीछे से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले धक्का मारकर गाड़ी समेत गिरा दिया.

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में  लूटने वाले तीन नकाबपोश बदमाश इतना परेशान हो गए क‍ि अपना माथा ही प‍ीटने लगे.

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में लूटने वाले तीन नकाबपोश बदमाश इतना परेशान हो गए क‍ि अपना माथा ही प‍ीटने लगे.

हाइलाइट्स

लूटपाट करने के दौरान जेब से मात्र क‍िसान क जेब से 100 रुपये निकले
नकाबपोश बदमाश आग बबूला हो गए और चाकू लेकर उसे दौड़ाया.

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर (kanpur) में लूट का एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामाने आया है. यहां लूटने वाले तीन नकाबपोश बदमाश इतना परेशान हो गए क‍ि अपना माथा ही प‍ीटने लगे. असल में बिधनू किसान रोड पर शनिवार देर रात नकाबपोश 3 बदमाशों ने बाइक सवार एक क‍िसान को गिराने के बाद बेरहमी से पीटा. लूटपाट करने के दौरान जेब से मात्र क‍िसान क जेब से 100 रुपये निकले तो बदमाश गुस्से में आ गए. बदमाशों ने किसान को चाकू लेकर दौड़ा लिया, जिस पर भयभीत किसान बाइक छोड़ शोर मचाता हुआ भाग खड़ा हुआ. इसके बाद जो हुआ वो तो और द‍िलचस्‍प है.

कानपुर देहात गजनी बिल्टी गांव निवासी किसान सरवन पाल ने बताया कि वह धरमपुर निवासी मामा मथुरा पाल के घर आए हुए थे शनिवार शाम को उनकी मामी को प्रसव पीड़ा होने पर विद्युत सीएससी में भर्ती कराया गया. 12:00 के बाद वह खाना खाने घर जाने लगा. जैसे ही वह किसान नगर रोड पर पहुंचा पीछे से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले धक्का मारकर गाड़ी समेत गिरा दिया. इसके बाद बेरहमी से किसान को डंडे से पीटा जब किसान की जमा तलाशी ली गई उसके जेब में सिर्फ 100 रुपये निकले. इसके बाद नकाबपोश बदमाश आग बबूला हो गए और चाकू लेकर उसे दौड़ाया.

इसके बाद क‍िसान अपनी जान बचाने के लिए खेतों खेत भागता रहा और तीनों बदमाश उसका पीछा करने लगे. मगर किसान हाथ नहीं लगा. इसके बाद थक हार के बदमाश वापस आए और किसान की मोटरसाइकिल ले जाने लगे नगर मोटरसाइकिल भी स्टार्ट नहीं हुई. जब मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी को देखा तो उसने पेट्रोल भी नहीं था, जिससे नाराज बदमाशों ने अपना गुस्सा मोटरसाइकिल पर निकाला और उसे तोड़ दिया.

बिधनू थाना प्रभारी ने बताया इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी घटना की पड़ताल की जा रही है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Kanpur news, OMG News, UP news

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 13:10 IST