लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Arif Saras News: आरिफ से बिछड़कर उदास है सारस! कानपुर चिड़ियाघर में आने के बाद खाना-पीना छोड़ा

Arif Saras News: आरिफ से बिछड़कर उदास है सारस! कानपुर चिड़ियाघर में आने के बाद खाना-पीना छोड़ा

Arif Saras News: अमेठी के आरिफ से दोस्‍ती टूटने के बाद सारस को कानपुर चिड़ियाघर लाया गया है, लेकिन वह उदास है. कानपुर प्राणी उद्यान के पीआरओ विश्वजीत सिंह तोमर ने बताया कि सारस तनाव में है.

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह

कानपुर. कभी अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई रहती थी. अब उनका बिछड़ना भी सुर्खियों में बना हुआ है. सारस को आरिफ से जुदा कर कानपुर प्राणी उद्यान लाया गया है. वह 15 दिन के लिए एक अलग जगह क्वारंटाइन रहेगा है. हालांकि अपने दोस्त आरिफ से बिछड़ कर सारस बेहद उदास है. आलम यह है कि उसने यहां पर आकर खाना तक छोड़ दिया है.

आरिफ से दोस्ती की टूटने के बाद अब सारस का नया घर कानपुर प्राणी उद्यान है, जहां अभी डॉक्टरों की देखरेख में उसको रखा गया है. हालांकि अपने दोस्त से अलग होकर सारस बेहद दुखी है और इतने दिनों से खुले आसमान में रह रहे सारस को अब चिड़ियाघर के पिंजड़े रास नहीं आ रहे हैं. फिलहाल सारस ने खाना तक छोड़ रखा है जिस वजह से उसका स्वास्थ्य भी लगातार खराब हो रहा है.

तनाव में है सारस
कानपुर प्राणी उद्यान के पीआरओ विश्वजीत सिंह तोमर ने बताया कि सारस तनाव में है. वह नई जगह आया है, इस वजह से थोड़ा समस्या आ रही है. कुछ दिनों में वह स्वस्थ और सामान्य हो जाएगा. वहीं, अब सारस की सेहत को देखते हुए उसके लिए एक नया डाइट चार्ट भी बनाया गया है. इसके तहत उसे खाने में दाल, चावल और आलू दिया जाएगा. इसके साथ बर्ड फीड भी दिया जाएगा, जिसमें कई प्रकार की दालें शामिल होती हैं.

‘मैंने सारस को पाला नहीं’
वहीं, वन विभाग ने सारस के दोस्त आरिफ पर मामला दर्ज कराया है, जिसको लेकर आरिफ का भी दर्द लगातार देखने को मिल रहा है. आरिफ का कहना है कि वन विभाग से नोटिस आया है कि उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सारस उसका दोस्त था, उसने उसका इलाज किया था. वह चाहते थे कि सारस चला जाए, लेकिन वह उसके साथ रहने लगा. उसे उसने पाला नहीं बल्कि वह स्वयं अपने मन से उसके पास रहता था. इसमें मेरी क्या गलती?

.

Tags: Akhilesh yadav, Kanpur news, UP news

FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 11:58 IST
अधिक पढ़ें