लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Kanpur Cold Weather: कानपुर में शिमला से भी ज्यादा ठंड, न्यूनतम पार पहुंचा 2℃, जानें कब मिलेगी राहत

Kanpur Cold Weather: कानपुर में शिमला से भी ज्यादा ठंड, न्यूनतम पार पहुंचा 2℃, जानें कब मिलेगी राहत

Kanpur Cold Wave: कानपुर में पिछले 4 दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान 5 से 3 डिग्री सेल्सियल्स के आसपास बना रहा, लेकिन 7 जनवरी की रात ऐसी रही कि वह पहाड़ी शहरों से भी ज्यादा ठंडी थी. जिन पहाड़ी इलाकों का नाम सुनकर ही ठंड महसूस होती है, वहां तापमान कानपुर शहर से ज्यादा था. कानपुर शहर का तापमान जब 2 डिग्री सेल्सियस था तब शिमला 3.7℃ कांगड़ा 3.2℃ मसूरी 4.4℃ डलहौजी 4.9℃ और नैनीताल 6.2℃ था.

Kanpur Weather Update: शिमला से भी ज्यादा ठंडी कानपुर में पड़ रही है

Kanpur Weather Update: शिमला से भी ज्यादा ठंडी कानपुर में पड़ रही है

हाइलाइट्स

कानपुर शहर का तापमान देर रात 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया
शिमला का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री तक गया था
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड का सितम जारी रहेगा

कानपुर. यूपी के कानपुर में सर्दी लगातार अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं शनिवार की रात कानपुर का तापमान पहाड़ी इलाकों से भी नीचे आ गया. शहर का तापमान देर रात 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो शिमला से भी कम था. शिमला का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री तक गया था. शिमला से भी ज्यादा ठंडी की वजह से शहर वासियों के लिए यह सर्दी आफत बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड का सितम जारी रहेगा.

कानपुर में पिछले 4 दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान 5 से 3 डिग्री सेल्सियल्स के आसपास बना रहा, लेकिन 7 जनवरी की रात ऐसी रही कि वह पहाड़ी शहरों से भी ज्यादा ठंडी थी. जिन पहाड़ी इलाकों का नाम सुनकर ही ठंड महसूस होती है, वहां तापमान कानपुर शहर से ज्यादा था. कानपुर शहर का तापमान जब 2 डिग्री सेल्सियस था तब शिमला 3.7℃ कांगड़ा 3.2℃ मसूरी 4.4℃ डलहौजी 4.9℃ और नैनीताल 6.2℃ था.

प्रदूषण स्तर भी खतरनाक
कानपुर शहर में इससे पहले वर्ष जनवरी 2013 में न्यूनतम तापमान 1.2℃ डिग्री  लुढ़क गया था. मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक अभी कोहरे और धुंध के साथ-साथ पाला भी गिरेगा. तापमान में कुछ बढ़ोतरी 2 या 3 दिनों के बाद हो सकती है. भीषण ठंड और लगातार कोहरे के कारण शहर का प्रदूषण भी खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. शहर का एक AQI लेबल 450 के पार पहुंच गया. खासकर नेहरू नगर, कल्याणपुर आईआईटी और किदवई नगर में भी प्रदूषण से हालात बेहद खराब रहा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Kanpur city news, UP cold wave, UP weather alert

FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 10:57 IST