Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Kanpur News: कानपुर में झकरकटी बस अड्डा होगा बंद, सिग्नेचर ग्रीन्स से मिला करेंगी बसें, जानें क्या है कारण?

Last Updated:

Kanpur Hindi News: कानपुर शहर के सबसे पुराने और सबसे बिजी बस अड्डे झकरकटी से बसों का संचालन अब बंद होने जा रहा है. आपको बता दें इसकी जगह अब बसों का संचालन कानपुर के कैंट और सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से होगा.

ख़बरें फटाफट

कानपुर:- शहर के सबसे पुराने और सबसे व्यस्त बस अड्डे झकरकटी से अब बसों का संचालन बंद होने जा रहा है. अगले महीने से आपको अगर बस से सफर करना है तथा उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में जाना है या किसी अन्य राज्य में जाना है, तो अब आप झकरकट्टी से नहीं बल्कि कानपुर के कैंट और सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से बस पकड़ सकेंगे. दरअसल झकरकटी बस अड्डे को पूरी तरीके से बंद किया जा रहा है

जाने क्या है वजह
आपको बता दें, कानपुर के इतिहास में पहली बार झकरकटी बस अड्डा को पूरी तरह से शिफ्ट किया जाएगा. रोडवेज विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. बताया गया है कि अब यहां से चलने वाली करीब 1400 बसों का संचालन कैंट बस अड्डा और विकास नगर के सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस अड्डा से किया जाएगा.

आरएम ने दी जानकारी
रोडवेज के आरएम अनिल कुमार ने बताया कि झकरकटी बस अड्डे पर सौंदर्यीकरण और निर्माण का काम शुरू होगा, जो लगभग दो साल तक चलेगा. इस वजह से यहां से बसों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कैंट और सिग्नेचर ग्रीन्स बस अड्डा को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. इन दोनों जगहों से दिल्ली, लखनऊ, आगरा, हरिद्वार, प्रयागराज, झांसी समेत करीब 30 शहरों के लिए बसें मिलेंगी.

झकरकटी का इतिहास
झकरकटी बस अड्डा कानपुर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला बस अड्डा है. यहां से रोज करीब 1400 बसें चलती हैं और लाखों यात्री यहां से सफर करते हैं. लखनऊ, दिल्ली, आगरा, प्रयागराज, उन्नाव, शाहजहांपुर, झांसी जैसे शहरों के लिए यहां से सीधी बसें मिलती हैं. लेकिन अब लोगों को बस पकड़ने के लिए कैंट या विकास नगर जाना होगा.

विकास नगर के सिग्नेचर ग्रीन्स बस अड्डा की हालत
वहीं जब लोकल 18 की टीम ने विकास नगर स्थित सिग्नेचर ग्रीन्स बस अड्डा का दौरा किया तो वहां वीरानी का माहौल था. बस अड्डे पर मौजूद कर्मचारी अतुल बाजपेई ने बताया कि अब तक इस बस अड्डा से कोई भी बस नहीं चल रही थी, क्योंकि यात्रियों की रुचि नहीं थी. लेकिन अब अगले एक महीने में यहां से कई शहरों के लिए बसें चलेंगी. उन्होंने कहा कि बस अड्डा पर यात्रियों के लिए सारे इंतजाम हैं. पूछताछ केंद्र, वाटर कूलर, पंखे, शौचालय सब कुछ चालू हालत में हैं. बस अब यात्रियों का इंतजार है.

पोस्टर, पर्चे और सोशल मीडिया का लेंगे सहारा
आरएम अनिल कुमार ने आगे बताया कि यात्रियों को नए बस अड्डों की जानकारी देने के लिए पोस्टर, पर्चे, सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया का सहारा लिया जाएगा. उनका कहना है कि किसी यात्री को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा .इस बदलाव से कुछ दिन लोगों को दिक्कत हो सकती है, लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो जाएगा. शहर में सौंदर्यीकरण के काम के साथ-साथ बेहतर परिवहन व्यवस्था की दिशा में ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
कानपुर में झकरकटी बस अड्डा होगा बंद, सिग्नेचर ग्रीन्स से मिला करेंगी बसें!
और पढ़ें

फोटो

ट्रेन में सफर करते टाइम जम जाएगी धाक! जान लीजिए इन साइनेज का मतलब

गार्डनिंग का गुप्त मंत्र, एक बार लगाओ, पीढ़ियों तक मिलेगी हरियाली

खेतों में लगा दें 50 रुपए का ये लाल-पीला जुगाड़! कीड़े, मक्खी, माहू हो जाएंगे...

दीवारों पर है छिपकली का बसेरा, सिर्फ 10 रुपये के नुस्खों से भागेगी घर से दूर

हर सुबह खाली पेट एक गिलास पिएं ये ड्रिंक, एक महीने के अंदर थुलथुला पेट....

और देखें

ताज़ा समाचार

भारत की जीत के लिए अयोध्या में यज्ञ, संत बोले- भारत की बेटियां रचेंगी इतिहास

Live: प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंदी ने की आत्महत्या, पढ़ें अहम खबरें

आगरा सिर्फ ताजमहल नहीं, मिठाइयों का भी है तिलिस्म, खुर्चन से लेकर लस्सी तक

काशी को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, जल्द दौड़ेगी वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन

जिस बेटे के नाम से शुरू किया 'बीड़ी का कारोबार', उसी ने गोली मारकर कर दी हत्या

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल