अखंड प्रताप सिंहकानपुर: कानपुर में जानलेवा सर्दी से जहां एक तरफ सैकड़ों लोगों की हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से मौत हुई है, तो वहीं मौसम में बदलाव के साथ निमोनिया ने भी दस्तक दे दी है. रोजाना निमोनिया के कई मामले सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं 5 लोगों की जान भी चली गई हैं .
कानपुर महानगर में निमोनिया के रोजाना कई मामले सामने आ रहे हैं. कानपुर के हैलट अस्पताल में बीते 3 दिनों में निमोनिया के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 5 लोगों की निमोनिया से जान भी जा चुकी है. जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. शहर के अस्पतालों का भी यही हाल है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में हुए बदलाव से यह देखने को मिल रहा है.
इन लक्षणों को ना करें नजरअंजाद
कानपुर के वरिष्ठ डॉ शैलेश सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के साथ इन दिनों निमोनिया के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें लोगों के फेफड़ों में संक्रमण हो जा रहा है और यह बेहद जानलेवा है. वहीं जिन लोगों को अटैक या ब्रेन स्ट्रोक की समस्या आ रही है. उनको यह ज्यादा अपनी चपेट में ले रहा है. क्योंकि उन की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है.
ऐसे में मौसम में बदलाव होने की वजह से उनको इस तरीके की समस्याएं हो रही हैं. वहीं बचाव के लिए उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी टहलने से बचना चाहिए. हल्की खांसी-जुकाम होने पर डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए.
जानिए निमोनिया के लक्षण और बचाव
निमोनिया एक प्रकार का फेफड़ों में होने वाला संक्रमण होता है. इसके लक्षणों की बात की जाए तो शुरुआत में खांसी आना, बुखार खांसी आने में ब्लड आ जाना. यह सब इसके लक्षण हैं. वरिष्ठ डॉ शैलेश सिंह कहते हैं कि यदि ऐसे लक्षण किसी भी मरीज में दिखाई दे तो तत्काल पास के अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
वहीं निमोनिया से बचाव के लिए सर्दी के मौसम में मॉर्निंग वॉक से बचना चाहिए. इसके साथ ही पौष्टिक आहार लेना चाहिए. खांसी जुखाम होने पर फौरन डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. बिना सलाह के कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए. सांस लेने में कोई परेशानी हो तो फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Uttar pradesh news