लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Kanpur News: चिड़ियाघर में ही मिली कैश से भरी तिजोरी, भारी होने के कारण चोरों ने छोड़ा; आरोपी की तलाश जारी

Kanpur News: चिड़ियाघर में ही मिली कैश से भरी तिजोरी, भारी होने के कारण चोरों ने छोड़ा; आरोपी की तलाश जारी

कानपुर प्राणी उद्यान से लगभग 6 लाख रुपये से भरी हुई 250 किलो की अलमारी प्रशासनिक भवन से गायब हो गई थी, जिससे हड़कंप मच गया था, आनन-फानन में पुलिस को भी सूचना दी गई थी.

लमारी का ताला न टूट पाने की वजह से चोर पूरी अलमारी लेकर भागने की फिराक में थे

लमारी का ताला न टूट पाने की वजह से चोर पूरी अलमारी लेकर भागने की फिराक में थे

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंहकानपुर. कानपुर चिड़ियाघर  से गायब हुई 250 किलो की तिजोरी आखिरकार चिड़ियाघर के अंदर से ही मिल गई है. इसको चिड़ियाघर के अंदर मौजूद लकड़ी के पुल के नीचे एक गड्ढे नुमा जगह में छुपा कर रखा गया था. इसको कूड़े की गाड़ी में डालकर ले जाने की तैयारी थी. वहीं पुलिस की जांच में यह अलमारी मिल गई है. इसमें मौजूद कैश, जरूरी फाइलें भी मिल गई हैं. अलमारी का ताला न टूट पाने की वजह से चोर पूरी अलमारी लेकर भागने की फिराक में थे. लेकिन वजन भारी होने की वजह से वह अलमारी को उठाकर नहीं ले जा पाए.

आपको बता दें बीते दिनों कानपुर चिड़ियाघर से लगभग 6 लाख रुपये से भरी हुई 250 किलो की अलमारी प्रशासनिक भवन से गायब हो गई थी. जिससे हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में पुलिस को भी सूचना दी गई थी. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. कई कर्मचारियों को उठाकर पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को चिड़ियाघर में कांबिंग के दौरान यह अलमारी मिली है, जिसमें कैश भी रखा हुआ है. पुलिस का कहना है कि चोर इस अलमारी को कूड़े की गाड़ी या किसी अन्य गाड़ी जो चिड़ियाघर में आती है. उससे ले जाने की फिराक में थे. क्योंकि इसे उठाकर ले जाना मुमकिन नहीं था. वहीं जब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया तो कर्मचारियों को इसको ले जाने का मौका नहीं मिल पाया और वह इसको वही छिपा कर रखे रहें.

आरोपियों की तलाश में फॉरेंसिक की टीम
एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि कानपुर प्राणी उद्यान मे तिजोरी गायब होने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर थी. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी. वहीं चिड़ियाघर के सभी गेट बंद कराकर वहां पर कर्मचारियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी. पुलिस को जांच करने के दौरान लकड़ी के पुल के नीचे यह अलमारी पत्ती और झाड़ियों से छुपा कर रखी गई थी. जिसे जप्त कर लिया गया है. इसमें सारे दस्तावेज और कैश मौजूद है अब फॉरेंसिक की टीम इस अलमारी से फिंगर प्रिंट निकाल रही है. ताकि चोरों तक पहुंचने में मदद मिल सके.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Kanpur news

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 12:08 IST
अधिक पढ़ें