कानपुर. क्या कोई शख्स कुत्तों को भौंकने मात्र पर गोली मार सकता है.. आम तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं होगा लेकिन कानपुर में एक ऐसी ही घटना हुई है जहां एक सरफिरे ने एक नहीं दो-दो कुत्तों को गोलियां मार दीं, वो भी भोंकने मात्र पर. घटना काकादेव थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर की है. इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरे युवक ने दो स्ट्रीट डॉग के गोली मार दी. लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते कि आखिर गोली चली क्यों, तब तक एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा कुत्ते को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही वन्य जीव प्रेमी संस्था और अन्य संगठनों के लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने इस घटना का विरोध भी किया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. गोली चलाने वाले ज्ञानेंद्र की मानें तो क्षेत्र के दो स्ट्रीट डॉग्स की वजह से उनका निकलना मुश्किल हो गया था. यहां तक कि उनके परिजनों का भी मॉर्निंग वॉक से लेकर जब भी वह अपने घर से बाहर निकलते यह दोनों कुत्ते भोंकने लगते थे जिससे परेशान होकर उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए यह गोली चलाई.
क्षेत्र के लगों की मानें तो ये दोनों कुत्ते पिछले काफी समय से क्षेत्र में ही घूमते नजर आते थे और आने-जाने वालों को देखकर भोंकते भी थे मगर गोली चलाने की वजह कोई नहीं बता पाया वहीं. इस पूरे मामले में सामाजिक संगठन और वन्य जीव प्रेमी संगठन के लोगों ने काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस केस में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया. कुत्तों पर गोली चलाने की घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और आस पड़ोस के लोग सहमे हुए हैं.
इस घटना के बाद से आरोपी सह फैक्ट्री मालिक फरार चल रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार शर्मा का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है. यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह गोली क्यों चलाई गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, UP news