लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

UP में शादी का बदलता ट्रेंड, अब पंडितों के साथ बढ़ी एंकर्स की डिमांड, पढ़ें रोचक खबर

UP में शादी का बदलता ट्रेंड, अब पंडितों के साथ बढ़ी एंकर्स की डिमांड, पढ़ें रोचक खबर

Kanpur News: करिश्मा बताती हैं कि शादियों में आज कल हम लोगों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. हर कोई अपने पलों को खास बनाने के लिए हमें बुलाता है और हम भी बिल्कुल परिवार के सदस्य के रूप में मौजूद होकर उनके हसीन पलों को और खुशनुमा बनाते हैं.

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह

कानपुर: शादियों का सीजन चल रहा है. हम जब भी शादियों में जाते हैं तो कुछ ना कुछ नए ट्रेंड देखने को मिलता है. सबसे खास होती है दूल्हा और दुल्हन की एंट्री. अक्सर कई तरीके की एंट्री देखने को मिलती है. दुल्हन कभी डांस करते हुए आती है तो कभी भाइयों के कंधे पर सवार हो कर आते हैं. ठीक ऐसा ही दूल्हे की तरफ से देखने को मिलता है. लेकिन अब वक्त और बदल गया है अब शादियों में कमेंट्री भी देखने को मिलने लगी है. यह कमेंट्री एंकर और होस्ट द्वारा की जाती है. जो कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना देते हैं. आइए जानते हैं क्या है यह शादियों के बदलते ट्रेंड.

वैसे तो अभी तक शादियों में पंडितों की डिमांड बेहद अधिक रहती थी. लेकिन अब पंडित जी के साथ-साथ शादियों में एंकर्स की भी डिमांड होने लगी है. जी हां अब शादियों में एंकर्स का भी बोलबाला है. हर कोई अपने फंक्शन में होस्ट और एंकर को बुलाना चाहता है.

15 हजार तक होती है एंकर की फीस
एंकर्स ग्रूम और ब्राइट के परिवार वालों के साथ तरह-तरह के इवेंट्स करते हैं. अलग-अलग में गेम खेले जाते हैं. एक दूसरे से एक्टिविटीज कराई जाती हैं. जो लोगों को बेहद पसंद आती हैं. शादियां जहां पहले सिर्फ जय माल और पूजा-पाठ तक सीमित थीं. वहीं आज के दौर में दूल्हा दुल्हन की तरह तरह की एक्टिविटीज, उनके परिवार वालों की परफॉर्मेंस, बच्चों के लिए गेम्स. आज के दौर की शादियों में यह सब देखने को मिलता है.

वहीं शादियों में ऐसे इवेंट के लिए महिला एंकर्स की डिमांड ज्यादा रहती है. महिला एंकर पर इवेंट 7 हजार रुपये से लेकर 15 हजार तक फीस लेती हैं. जबकि पुरुष एंकर 5 हजार से 15 हजार रुपये तक चार्ज रखते हैं.

ऑफ सीजन में भी रहती है डिमांड
एंकर करिश्मा सिंह ने बताया कि पहले वह एक स्कूल में बतौर शिक्षिका काम करती थीं. लेकिन जब उन्होंने देखा कि आज के दौर में एंकर की काफी डिमांड है तो उन्होंने इस फील्ड में जाने का मन बनाया. जिसके बाद उन्होंने अनुराग श्रीवास्तव की मदद से एंकरिंग सीखा और अब वह बीते 1 साल से बतौर एंकर काम कर रही हैं.

करिश्मा बताती हैं कि शादियों में आज कल हम लोगों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. हर कोई अपने पलों को खास बनाने के लिए हमें बुलाता है और हम भी बिल्कुल परिवार के सदस्य के रूप में मौजूद होकर उनके हसीन पलों को और खुशनुमा बनाते हैं. साथ ही करिश्मा ने बताया कि जब शादियां नहीं होती हैं तो वह बर्थडे, किटी पार्टी, कॉरपोरेट इवेंट्स, प्रमोशंस जैसे कार्यक्रमों का वह हिस्सा बनती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Kanpur news, Kanpur News Today, Marriage news, Uttar pradesh news, Wedding Function

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 11:05 IST
अधिक पढ़ें