लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

कानपुर में बना UP का पहला स्मार्ट शेल्टर होम, सुविधाएं फाइव स्टार होटल से नहीं कम

कानपुर में बना UP का पहला स्मार्ट शेल्टर होम, सुविधाएं फाइव स्टार होटल से नहीं कम

कानपुर में उत्तर प्रदेश का पहला स्मार्ट शेल्टर होम खोला गया है. जहां पर निशुल्क लोग रुक सकते है . उन्हें अपना एक डॉक्यूमेंट देना होगा. यह बिल्कुल रैन बसेरों की तरीके होगा. लेकिन इसमें आपको अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. . यह 10 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है. इसको एक जगह से दूसरी जगह भी ले जाया जा सकता है. अब इसी तरीके के और शेल्टर होम कानपुर महानगर में बनाने की तैयारी है.

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह

कानपुर: स्मार्ट सिटी कानपुर दिन प्रतिदिन अब स्मार्ट होती जा रही है. कानपुर में कई ऐसी चीजें शुरू हो रही हैं. जो प्रदेश में अनोखी है और कानपुर को एक स्मार्ट सिटी बनाती हैं. कानपुर में उत्तर प्रदेश का पहला स्मार्ट शेल्टर होम खोला गया है. जहां पर निशुल्क लोग रुक सकते है . उन्हें अपना एक डॉक्यूमेंट देना होगा. यह बिल्कुल रैन बसेरों की तरीके होगा. लेकिन इसमें आपको अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

24 लोगों के एक साथ रुकने की सुविधा :

दरअसल कानपुर एक स्मार्ट सिटी है और स्मार्ट सिटी के तहत ही कानपुर में रैन बसेरों को भी स्मार्ट बनाने की कोशिश की गई है. जिसके तहत शहर में पहला स्मार्ट शेल्टर होम खोला गया है. जो एक ट्रेन की बोगी की तरीके बना हुआ है. इसमें 2 फ्लोर में बेड लगे हुए हैं. जिसमें कुल 24 बेड लगाए गए हैं. यहां पर एक साथ 24 लोग रुक सकते हैं. प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक गद्दा, एक तकिया और एक कम्बल दिया गया है. इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए अंदर पंखे भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही प्रति व्यक्ति एक चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है. जिसमें वह अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप इत्यादि चार्ज कर सकते हैं.

बाहरी लोगों के लिए बेहद फायदेमंद:

कानपुर एक औद्योगिक शहर है. यहां पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से लोगों का आना जाना लगा रहता है. वहीं यहां पर अब लोगों को रुकने के लिए यहां एक अच्छा स्थान मिलेगा. क्योंकि यह रेलवे स्टेशन से सटा हुआ है. इसके साथ ही News 18 की टीम जब इस रैन बसेरे में पहुंची. तो देखा की यहां कई छात्र जो पेपर देने कानपुर आए हुए थे उन्होंने अपना ठिकाना बनाया हुआ था. तो कई यात्री जो बाहर से कानपुर काम के लिए आए थे. वह भी यहां रुके हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार उन्होंने इस तरीके का रैन बसेरा देखा है. जहां पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.

सिक्योरिटी गार्ड भी किया गया है तैनात:

इस रैन बसेरे में रुकने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड एक रजिस्टर में दर्ज किया जाता है. जब कोई इस रैन बसेरे पहुंचता है तो वहां सबसे पहले रजिस्टर में उसका कोई डॉक्यूमेंट लेकर नंबर नोट कर उसको एंट्री की जाती है. सिक्योरिटी गार्ड इस बात का ध्यान रखते हैं कि कोई भी नशा करके अंदर ना जाए और अंदर कोई गलत काम ना करे. बताते चलें कि कानपुर के मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर ने इस स्मार्ट शेल्टर होम का उद्घाटन किया है . यह 10 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है. इसको एक जगह से दूसरी जगह भी ले जाया जा सकता है. अब इसी तरीके के और शेल्टर होम कानपुर महानगर में बनाने की तैयारी है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Kanpur city news, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 20:58 IST