लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

लखीमपुर खीरी: इस दरोगा की मूंछ से प्रभावित हुए एसपी, दिया 500 रुपये का इनाम

लखीमपुर खीरी: इस दरोगा की मूंछ से प्रभावित हुए एसपी, दिया 500 रुपये का इनाम

Lakhimpur Kheri News: सब इंस्पेक्टर लाल सिंह से एसपी गणेश प्रसाद साहा मिलने उनके कार्यालय में आए, दरोगा की लंबी-लंबी मूंछ देखकर एसपी काफी प्रभावित हुए. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इंस्पेक्टर लाल सिंह की मूंछ देखकर उन्हें 500 रुपये देने का ऐलान कर दिया.

दरोगा की मूंछ देखकर एसपी हुए प्रभावित

दरोगा की मूंछ देखकर एसपी हुए प्रभावित

हाइलाइट्स

ऑफिस में मिलने आए दरोगा कि मूंछ देखकर एसपी काफी प्रभावित हुए
इंस्पेक्टर लाल सिंह की मूंछ देखकर उन्हें 500 रुपये देने का ऐलान कर दिया

लखीमपुर खीरी. बॉलीवुड का एक बहुत पुराना डॉयलॉग है ‘मूछें हो तो नत्थू लाल जैसी’. कहते हैं कि मूछें शान होती है. मूछें मर्दानगी की निशानी होती है. मूछों को रखना कई पुरूष अपनी शान भी समझते हैं. हमारे समाज में मूंछ की अहमियत इस बात से समझिए कि जब हम किसी को चैलेंज देते हैं, तो अपनी मूंछों पर ताव देते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दरोगा की मूंछ देखकर एसपी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इनाम का ऐलान तक कर डाला.

बता दें मामला लखीमपुर खीरी के कार्यालय का है, जहां पर एक दरोगा से एसपी गणेश प्रसाद साहा मिलने उनके कार्यालय में आए. सब इंस्पेक्टर लाल सिंह की लंबी-लंबी मूंछ देखकर काफी प्रभावित हुए. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इंस्पेक्टर लाल सिंह की मूंछ देखकर उन्हें 500 रुपये देने का ऐलान कर दिया.

एनकाउंटर का डर! अतीक अहमद के भाई अशरफ के गुर्गे ‘लल्ला गद्दी’ ने किया सरेंडर

दरअसल, सब इंस्पेक्टर लाल सिंह अपने सरकारी फाइलों पर साइन कराने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे थे. वहीं एसपी गणेश प्रसाद साहा ने उनसे पूछा कि क्या आपको मूंछ भत्ता मिलता है. सब इंस्पेक्टर लाल सिंह के इनकार करने पर, एसपी ने उनके मूछ के रखरखाव के लिए 500 रुपए का इनाम दिया.

वहीं सब इंस्पेक्टर लाल सिंह अपनी शानदार मूछें परिणाम मिलने के बाद काफी खुश नजर आए उन्होंने बताया कि ‘एसपी साहब ने टर्न आउट और मेरे मूंछ को देखकर 500 देने के लिए कहा है अपनी मूंछ की हम रखरखाव करते हैं, तेल वगैरह लगाते हैं. एसपी साहब ने खुश होकर कहा कि आपकी मूंछ के लिए ये इनाम मेरी तरफ से है.

.

Tags: Ajab Gajab news, Lakhimpur Kheri News, UP news, UP police

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 11:00 IST
अधिक पढ़ें