लखीमपुर खीरी. बॉलीवुड का एक बहुत पुराना डॉयलॉग है ‘मूछें हो तो नत्थू लाल जैसी’. कहते हैं कि मूछें शान होती है. मूछें मर्दानगी की निशानी होती है. मूछों को रखना कई पुरूष अपनी शान भी समझते हैं. हमारे समाज में मूंछ की अहमियत इस बात से समझिए कि जब हम किसी को चैलेंज देते हैं, तो अपनी मूंछों पर ताव देते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दरोगा की मूंछ देखकर एसपी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इनाम का ऐलान तक कर डाला.
बता दें मामला लखीमपुर खीरी के कार्यालय का है, जहां पर एक दरोगा से एसपी गणेश प्रसाद साहा मिलने उनके कार्यालय में आए. सब इंस्पेक्टर लाल सिंह की लंबी-लंबी मूंछ देखकर काफी प्रभावित हुए. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इंस्पेक्टर लाल सिंह की मूंछ देखकर उन्हें 500 रुपये देने का ऐलान कर दिया.
एनकाउंटर का डर! अतीक अहमद के भाई अशरफ के गुर्गे ‘लल्ला गद्दी’ ने किया सरेंडर
वहीं सब इंस्पेक्टर लाल सिंह अपनी शानदार मूछें परिणाम मिलने के बाद काफी खुश नजर आए उन्होंने बताया कि ‘एसपी साहब ने टर्न आउट और मेरे मूंछ को देखकर 500 देने के लिए कहा है अपनी मूंछ की हम रखरखाव करते हैं, तेल वगैरह लगाते हैं. एसपी साहब ने खुश होकर कहा कि आपकी मूंछ के लिए ये इनाम मेरी तरफ से है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Lakhimpur Kheri News, UP news, UP police