उत्तर प्रदेश में तैयार हो रहे गठबंधन में शामिल होकर आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में अपने पैर पसारने की कोशिश में है. कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के बाद आप ने कैराना और नूरपुर में गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया. अब चुनाव में जीत के बाद पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अखिलेश यादव से मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी इस गठबंधन में जगह बनाना चाहती है.
बगैर किसी शर्त के महागठबंधन में शामिल होने की आप की कोशिश की तरफ इशारा करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इलाहाबाद में कहा कि उनकी पार्टी का मकसद बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में रोकना है. जिसके लिए वो बिना शर्त महागठबंधन में शामिल होने को तैयार हैं.
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मकसद नफरत की सौदागर बनी भारतीय जनता पार्टी को रोकना है. अब वह कैसे रुकेगी, इसमें हमारी कोई शर्त नहीं है. हमारा सिर्फ मकसद है कि इस देश को बीजेपी जैसी सांप्रदायिक पार्टी से मुक्त कराना. गठबंधन को लेकर संजय सिंह ने कहा कि हमारी चिंता समझौता और सीट को लेकर नहीं है. आज जरूरत है कि मिलकर सारी पार्टियां बीजेपी को रोकें. इस दौरान आप नेता ने दूसरी पार्टियों को बीजेपी को रोकने के लिए गठबंधन में शामिल होने की अपील भी की.
दरअसल, यूपी में काफी समय से कोशिश के बाद भी आम आदमी पार्टी कुछ खास हासिल नहीं कर सकी है. नगर निकाय चुनाव में पार्टी ने हिस्सा लिया, लेकिन उसे सफलता ज्यादा नहीं मिली. अब पार्टी नए सिरे से जनाधार को दिल्ली से आगे यूपी तक लाने की तेजी से कवायद कर रही है.
इसी क्रम में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार यूपी में दौरे पर हैं. इसी महीने पार्टी 25 जून से 8 जुलाई तक वाराणसी से बलिया तक जन अधिकार पद यात्रा निकालने जा रही है. इस पदयात्रा के दौरान लोगों को देश और प्रदेश की समस्याओं को बताया जाएगा. साथ ही जनता को बीजेपी के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पदयात्रा में किसानों और युवाओं के मुद्दे पर बीजेपी के नीतियों के खिलाफ लामबंद करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sanjay singh, इलाहाबाद, लखनऊ