लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक बड़ी समस्या रही है. राजधानी लखनऊ में भी ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है. भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. विशेष तौर पर स्कूलों के बाहर सुबह और छुट्टी के समय भीषण जाम की समस्या सामने आती है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लखनऊ पुलिस ने नयी पहल शुरू की है.
लखनऊ पुलिस की तरफ से सभी स्कूलों को एक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि स्कूलों के बाहर गॉर्ड की तैनाती को अनिवार्य करने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि सभी स्कूलों के बाहर एक गार्ड तैनात किया जाए जो स्कूल के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेगा, जिससे जाम से निजात पाई जा सके.
जारी की गई एडवाइजरीराजधानी लखनऊ में हमेशा स्कूलों के बाहर जाम लगने की शिकायत सामने आती रही है. ऐसे में जाम न लगे यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर स्कूलों के बाहर शिक्षकों की निगरानी में गार्ड तैनात करने को कहा है, ताकि यातायात प्रबंधन किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूल खत्म होने पर वाहन निर्दिष्ट स्थानों पर पार्क किये जाएं. ऐसे में वाहनों के खड़े होने की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी साथ ही वीआईपी प्रतिष्ठानों के करीब स्थित स्कूलों में जाम की वजह से कार्य प्रभावित नहीं होंगे.
नीरज यादव ने बताया कि इस परीक्षा में उनका प्रथम प्रयास था जिसमें उन्हें सफलता मिली है
लोकसभा चुनाव: यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव, किसी का बढ़ा कद तो किसी की टूटी आस
आम के शौकीनों के लिए बुरी खबर, पढ़ें मलिहाबाद से सबसे बड़ी ग्राउंड रिपोर्ट
पैर खोए लेकिन हौसला नहीं, आर्मी अफसर से खिलाड़ी बनने का सफर नहीं रहा आसान
प्रभावित होता था वीआईपी मूवमेंट
लखनऊ के कई बड़े स्कूल ऐसे हैं जो वीआईपी इलाकों में मौजूद हैं. इन स्कूलों में हज़ारों की संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. कई स्कूलों के आस पास हॉस्पिटल हैं जहां मरीजों को भी यातायात अवरोध के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर स्कूल का ट्रैफिक बेहतर रूप से मैनेज होगा तो लगभग आधे शहर को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Uttarpradesh news, लखनऊ