लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

लखनऊ में जाम से निजात पाने के लिए एडवाइजरी जारी, स्कूल प्रबंधकों को दिए गए ये निर्देश

लखनऊ में जाम से निजात पाने के लिए एडवाइजरी जारी, स्कूल प्रबंधकों को दिए गए ये निर्देश

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में हमेशा स्कूलों के बाहर जाम लगने की शिकाय सामने आती रही है. ऐसे में जाम न लगे यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर स्कूलों के बाहर शिक्षकों की निगरानी में गार्ड तैनात करने को कहा गया है, ताकि यातायात प्रबंधन किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके की स्कूल खत्म होने पर वाहन निर्दिष्ट स्थानों पर पार्क किये जाएं.

लखनऊ में ट्रैफिक से निजात पाने के लिए एडवाइजरी जारी

लखनऊ में ट्रैफिक से निजात पाने के लिए एडवाइजरी जारी

हाइलाइट्स

लखनऊ की सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी
स्कूल के बाहर तैनात करना होगा गार्ड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक बड़ी समस्या रही है. राजधानी लखनऊ में भी ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है. भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. विशेष तौर पर स्कूलों के बाहर सुबह और छुट्टी के समय भीषण जाम की समस्या सामने आती है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लखनऊ पुलिस ने नयी पहल शुरू की है.

लखनऊ पुलिस की तरफ से सभी स्कूलों को एक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि स्कूलों के बाहर गॉर्ड की तैनाती को अनिवार्य करने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि सभी स्कूलों के बाहर एक गार्ड तैनात किया जाए जो स्कूल के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेगा, जिससे जाम से निजात पाई जा सके.

जारी की गई एडवाइजरीराजधानी लखनऊ में हमेशा स्कूलों के बाहर जाम लगने की शिकायत सामने आती रही है. ऐसे में जाम न लगे यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर स्कूलों के बाहर शिक्षकों की निगरानी में गार्ड तैनात करने को कहा है, ताकि यातायात प्रबंधन किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूल खत्म होने पर वाहन निर्दिष्ट स्थानों पर पार्क किये जाएं. ऐसे में वाहनों के खड़े होने की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी साथ ही वीआईपी प्रतिष्ठानों के करीब स्थित स्कूलों में जाम की वजह से कार्य प्रभावित नहीं होंगे.

प्रभावित होता था वीआईपी मूवमेंट
लखनऊ के कई बड़े स्कूल ऐसे हैं जो वीआईपी इलाकों में मौजूद हैं. इन स्कूलों में हज़ारों की संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. कई स्कूलों के आस पास हॉस्पिटल हैं जहां मरीजों को भी यातायात अवरोध के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर स्कूल का ट्रैफिक बेहतर रूप से मैनेज होगा तो लगभग आधे शहर को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lucknow news, Uttarpradesh news, लखनऊ

FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 19:55 IST