लखनऊ. चुनावी वर्ष के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात कही. रामचरितमानस विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटना और विभाजन की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस एक पवित्र ग्रन्थ और समाज को जोड़ने वाला है.
एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, “रामचरितमानस एक पवित्र ग्रंथ है समाज को जोड़ने वाला ग्रंथ है और रामचरितमानस के प्रति सनातन आस्था है. किसी भी मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर भारत के हर घर में सुंदरकांड के पाठ होते हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए. हर सनातन धर्म वाला सुंदरकांड का पाठ करता है. सितंबर से लेकर दिसंबर के प्रारंभ तक उत्तर भारत के हर गांव में रामलीला के मंचन होते हैं. रामलीला के मंचन की शुरुआत भी संत तुलसीदास जी ने की थी. रामलीला पूरे गांव को जोड़ती है. और जिन लोगों को रामचरितमानस के इस भाव के बारे में जानकारी होती न तो लोग इस प्रकार के प्रश्न नहीं उठाते। आखिर उसी रामचरितमानस में निषाद राज का भी चित्रण है. उसे रामचरितमानस में शबरी का वर्णन है. यह तो बुद्धि का फेर है.
रामचरित मानस की प्रतियां जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज18 इंडिया से कहा कि कार्रवाई होगी नहीं, कार्रवाई हो गई है. रामचरित मानस एक पवित्र ग्रंथ है.
प्रदेश की जनता बहुत विभाजन झेल चुकी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज18 इंडिया के साथ बातचीत में दावा किया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 2014 से भी बेहतर परिणाम देगी. विपक्षी दलों की एकजुटता पर उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह प्रयोग भी हो चुका है. रामचरितमानस को लेकर खड़ा किया गया विवाद क्या दलितों और पिछड़ों को अपने साथ लाने की विपक्ष की रणनीति का हिस्सा है? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बहुत विभाजन झेल चुकी है और विभाजन के कारण पहचान का संकट भी झेल चुकी है. यूपी की जनता ने बार-बार इन विभाजनकारी तत्वों को ठुकराया है. 2014 में ठुकराया, 2017 में ठुकराया, 2019 में ठुकराया और 2022 में भी जवाब दे चुकी है. इसलिए अब कोई गुंजाइश नहीं बची है, चाहे कितना भी माथा पच्ची कर लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi Adityanath, UP latest news