लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Lucknow News: लोगों को लुभा रहा राजस्थानी अंदाज, हस्तशिल्प महोत्सव में छाया यह स्टॉल

Lucknow News: लोगों को लुभा रहा राजस्थानी अंदाज, हस्तशिल्प महोत्सव में छाया यह स्टॉल

लखनऊ के स्मृति उपवन में चल रहे हस्तशिल्प महोत्सव में राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट का एक स्टॉल इन दिनों खूब चर्चा में है. यहां बिकने वाले आइटम ज्यादातर हाथ से बनाए गए हैं और लोग भी इन्हें हाथों हाथ खरीद रहे हैं.

रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ: नवाबों के शहर लखनऊ में पहली बार राजस्थानी संस्कृति की धमक देखने को मिल रही है. यहां के स्मृति उपवन में इन दिनों हस्तशिल्प महोत्सव चल रहा है, जिसमें राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट आइटम्स का एक स्टॉल लगा है. इस स्टॉल पर मिलने वाले राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट खास तरह से बनाए गए हैं और यह पहली बार लखनऊ में लाए गए हैं. इस हैंडीक्राफ्ट को एक स्टार्टअप केपटाउन क्रिएशन लेकर आया है. इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2020 में कोविड-19 के दौरान आकांक्षा पांडेय ने की थी.

महोत्सव में इस स्टॉल पर मिलने वाले हैंडीक्राफ्ट में राजस्थानी कला को बारीकी से उतारा गया है. ज्यादातर हैंडीक्राफ्ट हाथों से बनाए गए हैं, जिन्हें लोग हाथों हाथ खरीद भी रहे हैं. महोत्सव में राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट्स का यह स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है. स्टॉल की इंचार्ज मीनू अग्निहोत्री ने बताया कि लखनऊ के लोग राजस्थानी कला के सामान काफी पसंद कर रहे हैं. लोग अब तक एडवांस बुकिंग भी करा चुके हैं और आधा स्टॉक उनके पास से खत्म हो चुका है.

लखनऊ में खोलेंगे शोरूम
मीनू ने बताया कि लोगों की मांग पर ही लखनऊ में जल्द ही वह अपना खुद का शोरूम भी खोलने जा रही हैं. हाथों के बने हुए सामानों में उन्होंने राजस्थानी कला को बारीकी से उतारा है, जिसमें वर्टिकल म्यूजिक गुड़िया, घड़ियां और राजस्थान में महिलाएं किस तरह से मजदूरी करती हैं उसे भी यहां पर बनाया गया है. घोड़ों के साथ सूर्य का एक क्राफ्ट भी है. इसके अलावा, हाथों से एक बाइक भी बनाई गई है, जो लखनऊ के लोगों को काफी पसंद आ रही है. लखनऊ के लोगों को होलसेल रेट पर सामान दिया जा रहा है. यही वजह है कि लोगों ने मांग की थी कि अपना शोरूम यहां पर लगाएं.

कम बजट में सजाएं अपना घर
महोत्सव में यह स्टॉल 19 नंबर पर लगा हुआ है. अगर आप भी खरीदारी करके कम बजट में अपने घर को एक शाही अंदाज देना चाहते हैं तो यहां से खरीदारी कर सकते हैं. लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव आशियाना के स्मृति उपवन में चल रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Indian Culture, Lucknow news, UP news

FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 21:29 IST