लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

RBI Hikes Interest Rates: रेपो रेट बढ़ने से होम लोन की EMI पर क्या असर पड़ेगा? आसान भाषा में एक्सपर्ट से समझिए

RBI Hikes Interest Rates: रेपो रेट बढ़ने से होम लोन की EMI पर क्या असर पड़ेगा? आसान भाषा में एक्सपर्ट से समझिए

RBI Hikes Interest Rates: बैंकों का जो कैश फ्लो होता है उसकी सीमा होती है. ऐसे में जनता को उधार देने के लिए बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से उधार लेते हैं. जो ब्याज बैंकों को आरबीआई को देना पड़ता है उसको रेपो रेट कहते हैं. 

अंजलि सिंह राजपूतलखनऊ. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor ShaktiKant Das) ने बुधवार को लगातार छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी है. मौद्रिक नीति बैठक (Monetary Policy Meeting) के बाद उन्‍होंने कहा कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक बार फिर कर्ज की ब्‍याज दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है. हालांकि, इस बार रेपो रेट में सिर्फ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है.

आखिर रेपो रेट क्या है और इसके बढ़ने से लोगों के जीवन पर क्या असर पड़ेगा? यही जानने के लिए जब लोकल 18 लखनऊ की टीम लखनऊ के जाने माने कॉरपोरेट वकील और राजनीतिक विश्लेषक दिलीप यशवर्धन के पास पहुंची तो उन्होंने साधारण शब्दों में बताया कि रेपो रेट का मतलब होता है, जब जनता बैंकों से लोन लेने जाती है तो बैंक जनता से इंटरेस्ट चार्ज करता है. बैंकों का जो कैश फ्लो होता है उसकी सीमा होती है. ऐसे में जनता को उधार देने के लिए बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से उधार लेते हैं.

जो ब्याज बैंकों को आरबीआई को देना पड़ता है, उसको रेपो रेट कहते हैं. इसके बढ़ने का मतलब यह है कि आरबीआई ने ज्यादा ब्याज दरों पर पैसा बैंकों को दिया है. ऐसे में जब वो बैंक जनता को पैसा उधार में देंगे चाहे कार लोन हो, होम लोन हो या एजुकेशन लोन हो किसी भी तरह का कोई लोन होगा तो वह जनता को महंगा मिलेगा.

दूसरे साधारण शब्दों में समझें तो जब जब आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाया जाएगा तब तब आम जनता को बैंकिंग में मिलने वाली सुविधाएं महंगी मिलेंगी और मिलने वाला ब्याज कम हो जाता है. महंगाई बढ़ने का एक कारण यह भी है.

फ्लोटिंग रेट पर लोन लेने वालों की दिक्कतें बढ़ेंगी
दिलीप यशवर्धन ने बताया कि रेपो रेट बढ़ने से जिन लोगों ने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया हुआ है उनकी दिक्कतें बढ़ेंगी क्योंकि जब जब रेपो रेट बढ़ता है तब तब फ्लोटिंग रेट पर लोन लेने से जिनकी ईएमआई चल रही है, उनकी ईएमआई बढ़ जाती है. क्योंकि फ्लोटिंग रेट पर लोन लेने का मतलब यह है कि अगर बैंक का रेट बढ़ेगा तो हमारी ईएमआई में इंटरेस्ट बढ़ जाएगा और अगर रेट घटेगा तो इंटरेस्ट घट जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Auto and personal loan, Bank Loan, Lucknow news, RBI, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 15:57 IST