रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. क्या आपने कभी किसी को कथक डांस के जरिए इंग्लिश सिखाते हुए देखा है. अगर नहीं तो आज आपको मिलवाते हैं लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) के ऐसे छात्र से जो अन्य छात्र-छात्राओं को डांस करते हुए इंग्लिश सिखा रहे हैं. श्रीलंका के रहने वाले छात्र नुवान तीकशना लियनगे लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमए (एजुकेशन) की पढ़ाई कर रहे हैं. कमाल की बात तो यह है कि वह अपनी अनोखी कला के जरिए सबके चहेते भी बन गए हैं.
आपको बता दें कि नुवान तीकशना लियनगे ड्रामा, म्यूजिक और डांस के जरिए छात्र छात्राओं को इंग्लिश के कठिन से कठिन शब्द भी चुटकियों में सिखा रहे हैं. करीब दो घंटे की क्लासेस में वह अष्टनायिका (नाट्यशास्त्र) का सहारा लेते हैं. अष्टनायिका में फीलिंग और इमोशंस का जो कॉन्बिनेशन होता है, उसको इन्होंने शब्दों में पिरो दिया है.
लखनऊ में 'अपराजेयता' की बयार, यूपी में 'योगी मॉडल' की बहार और 'बहनजी' के लिए आजमगढ़ का पाठ
UP: बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादले होंगे रद्द, जांच में मिली बड़ी अनियमितता
सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप नंबर पर कहा- बम से उड़ा देंगे
लखनऊ में पिटबुल, रॉटविलर समेत 3 प्रजाति के डॉग पर लग सकता है प्रतिबंध, जानें वजह?
Sarkari Naukri UP: यूपी में बंपर सरकारी नौकरी, 5500 से अधिक वैकेंसी, लास्ट डेट कल
Lucknow: पर्यावरण बचाने की जिद ने कृष्णानंद राय को दी 'नेचर मैन' की पहचान, सीएम योगी कर चुके हैं सम्मानित
2 साल पहले नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी को पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ था पकड़ा, दर्ज हुई थी FIR
CM योगी बोले- UP में कोरोना पर नियंत्रण लेकिन बचाव जरूरी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
UPSSSC ANM result 2022: स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला भर्ती 2022 का परिणाम घोषित
अयोध्या से सैकड़ों लोगों ने क्यों की SP प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात, जानिए असल वजह?
Lucknow News: शनिधाम के दर्शन से साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभाव से मिलती है राहत, जानें क्या है मान्यता?
यूपी के छात्र छात्राओं के लिए है यह क्लास
तीकशना की है यह क्लास स्नातक (Undergraduate) के छात्र छात्राओं के लिए ही है. करीब 3 दिन हुए हैं इस क्लास को शुरू हुए. इसे शुरू करने से पहले उन्होंने इसके लिए आवेदन मांगे थे, जिसके तहत करीब 120 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसमें अभी सिर्फ 30 छात्र-छात्राओं को ही मौका दिया गया है. यह क्लास पूरी तरह से निशुल्क है. इस क्लास को शुरू करने में डीन एजुकेशन डिपार्टमेंट डॉ. तृप्ता त्रिवेदी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
मनोरंजन के साथ सीखें इंग्लिश
इस क्लास में लगातार आ रही छात्रा वैभवी श्रीवास्तव ने कहा,’पहली बार ऐसा हुआ है कि पढ़ाई में मजा आ रहा है. अगर सभी क्लासेस इसी तरह होने लग जाए तो पढ़ाई बेहद दिलचस्प हो जाएगी और पढ़ाई का स्तर ही एकदम बदल जाएगा.’
वहीं, छात्रा शालिनी गौतम कहती हैं, ‘पहली बार ऐसा हो रहा है कि खेल-खेल में मनोरंजन के साथ इंग्लिश सीखने का मौका मिला है. इंग्लिश आसानी से डांस,म्यूजिक और ड्रामा के जरिए सीखने का मौका मिल रहा है.’
2010 में श्रीलंका से भारत आए तीकशना
नुवान तीकशना लियनगे 2010 में श्रीलंका से भारत आ गए थे. वहीं 2020 में लखनऊ विश्वविद्यालय से इन्होंने एमए की पढ़ाई शुरू की. यह साल इनका अंतिम साल है. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि यह छात्र कथक का एक बेहतरीन डांसर है, जिसे 15 साल का अनुभव है. इसके अलावा नुवान इंग्लिश लैंग्वेज के टीचर भी हैं. वह कथक, डांस और अपनी इंग्लिश स्पीकिंग के अनुभव को मिलाकर छात्र छात्राओं को इंग्लिश सिखा रहे हैं. वह कहते हैं कि छात्र-छात्राओं को इंग्लिश समझ में तो आती है, लेकिन वो बोल नहीं पाते हैं,जिसकी वजह है उनमें आत्मविश्वास की कमी. ऐसे में छात्र-छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास कैसे पैदा करें, ताकि वो बिना डरे इंग्लिश बोल सकें. इस क्लासेस का मुख्य उद्देश्य यही है. उन्होंने बताया कि उन्हें कथक डांस में 15 साल का अनुभव है. इसके अलावा नुवान तीकशना लियनगे आईसीसीआर (Indian Council for Cultural Relations) के स्कॉलर भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Lucknow latest news, Sri lanka