लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Good News: लखनऊ के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगी कई बड़ी जांच सुविधाएं, मरीजों को होगी राहत

Good News: लखनऊ के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगी कई बड़ी जांच सुविधाएं, मरीजों को होगी राहत

आशियाना स्थित लोकबंधु सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि एमआरआई जांच के अलावा एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ब्रॉन्कोस्कोपी जैसी मशीनों को मंगाया जा रहा है. जल्द ही यह जांच सुविधाएं यहां पर मरीजों को मिलने लग जाएंगी. यहां मिलने वाली सभी सुविधाएं नि:शुल्क होती हैं. ऐसे में इन्हें भी मरीजों के लिए मुफ्त रखा जाएगा

  • News18Hindi 
  • Last Updated :
कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय

कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय

अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हरदोई और उन्नाव जनपद के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां के लोगों को अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में एमआरआई और एंडोस्कोपी जांच की सुविधा नहीं मिलती थी. मजबूरी में इन जांचों को कराने के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता था. यहां उनसे इन जांचों के लिए अच्छी-खासी रकम ली जाती है. लेकिन, अब ऐसे मरीजों की दिक्कतों को दूर करने की पहल की गई है.

लखनऊ के कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में जल्द ही मरीजों को यह सभी जांच की सुविधा मिलने लगेगी. यह सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क होंगी. ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब लखनऊ के किसी छोटे सरकारी चिकित्सालय में इस तरह की सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराने की पहल की गई है.

बता दें कि, लोकबंधु अस्पताल में हरदोई, उन्नाव और लखनऊ के साथ-साथ कानपुर सीमा तक के मरीज जांच व इलाज के लिए आते हैं. प्रतिदिन यहां 500 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी होती है. ऐसे में इन जांचों के शुरू हो जाने से मरीजों को राहत मिलेगी.

आशियाना स्थित लोकबंधु सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि एमआरआई जांच के अलावा एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ब्रॉन्कोस्कोपी जैसी मशीनों को मंगाया जा रहा है. जल्द ही यह जांच सुविधाएं यहां पर मरीजों को मिलने लग जाएंगी. यहां मिलने वाली सभी सुविधाएं नि:शुल्क होती हैं. ऐसे में इन्हें भी मरीजों के लिए मुफ्त रखा जाएगा. ट्रेनिंग के लिए यहां के फिजिशियन को पीजीआई भेजा जाएगा. इन सुविधाओं को लंबे वक्त से यहां पर उपलब्ध कराने के लिए पहल की जा रही थी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Good news, Health News, Lucknow news, Up news in hindi

FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 17:46 IST