रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. लखनऊ के लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. अगर आप कुछ ही घंटों में लखनऊ से वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ के दर्शन करना चाहते हैं तो अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से लखनऊ से वाराणसी के लिए जल्द ही मिरर ट्रेन चलाई जाएगी. इसका प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया गया है.
मार्च में ट्रेन चलने के पूरे आसार बताए जा रहे हैं. न्यूज18 लोकल से खास बातचीत में डीआरएम उत्तर रेलवे सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि लखनऊ-वाराणसी के बीच यात्री तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि लखनऊ से वाराणसी के बीच मिरर ट्रेन चलाई जाए. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 6 बजे रवाना होगी और सुबह 10:10 पर यात्रियों को वाराणसी पहुंचा देगी.
नीरज यादव ने बताया कि इस परीक्षा में उनका प्रथम प्रयास था जिसमें उन्हें सफलता मिली है
लोकसभा चुनाव: यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव, किसी का बढ़ा कद तो किसी की टूटी आस
आम के शौकीनों के लिए बुरी खबर, पढ़ें मलिहाबाद से सबसे बड़ी ग्राउंड रिपोर्ट
पैर खोए लेकिन हौसला नहीं, आर्मी अफसर से खिलाड़ी बनने का सफर नहीं रहा आसान
लखनऊ से वाराणसी के बीच मिरर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे प्रशासन बना चुका है. अगर हरी झंडी मिल गई तो इसे मार्च से पटरी पर उतार दिया जाएगा. वाराणसी जाने वाली मिरर ट्रेन सुबह 6 बजे चारबाग से चलेगी और सुबह 10:10 बजे वाराणसी पहुंचा देगी. फिर वापसी की बात करें तो शाम 6 बजे वाराणसी से चलकर रात 10:10 पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उतार देगी. इसका किराया फिलहाल 480 रुपए तय किया जा रहा है.
काशी विश्वनाथ के दर्शन करना मिरर ट्रेन के जरिए आसान हो जाएगा, क्योंकि यह ट्रेन महज 4 घंटे 10 मिनट में लखनऊ से वाराणसी पहुंचा देगी और वापसी में भी इतना ही समय लेगी. यानी अगर लखनऊ के किसी शख्स को काशी विश्वनाथ के दर्शन करना हो और उनके पास सिर्फ एक दिन की ही छुट्टी है तो अब वह शख्स एक दिन में ही काशी विश्वनाथ के दर्शन के लखनऊ लौट भी कर सकता है और अगले दिन अपने काम पर भी जा सकता है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से किया गया यह फैसला यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kashi Vishwanath Temple, Lucknow news, Uttar Pradesh New Train