रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी की कल खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
वहीं मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के प्रशंसकों में खिलाड़ियों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बार जो खास बात है वो यह कि स्टेडियम के बाहर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम की टी-शर्ट के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लोगों की पहली पसंद बने हुए है.
दरअसल, पहली बार विराट कोहली या हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव का क्रेज क्रिकेट समर्थकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि शनिवार को 85 फ़ीसदी सूर्यकुमार यादव की अकेले टी-शर्ट खरीदी गईं. सूर्यकुमार यादव का लोगों के अंदर जबरदस्त क्रेज को देखते हुए टी-शर्ट बेचने वाले व्यापारियों ने भी टी-शर्ट के दाम बढ़ा दिए है.
हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की टी-शर्ट 200 रुपए से लेकर 250 रुपए में बिक रही है. जबकि सूर्यकुमार यादव की टी-शर्ट 500 रूपए तक बेची जा रही हैं. दूसरे खिलाड़ियों से सूर्यकुमार यादव की टी-शर्ट महंगी होने के बावजूद लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इसे देखकर कहा जा सकता है कि लखनऊ के लोग इस बार नवाबों के शहर में सूर्यकुमार यादव को खेलते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
जानिए क्या बोलती है पब्लिक?
लखनऊ के रहने वाले विवेक कुमार यादव शनिवार को टी-शर्ट खरीदने पहुंचे थे. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की टी-शर्ट खरीदी और लोकल 18 से बातचीत में बताया कि, सूर्यकुमार यादव तूफानी बल्लेबाज हैं. उन्हीं के जरिए रविवार को टी-20 मैच में भारत जीतेगा. श्रवण ने बताया कि उनके अंदर सबसे ज्यादा उत्साह सूर्यकुमार यादव को खेलते हुए देखने का है.
उन्हीं के नाम की टी-शर्ट खरीदी है. भारत को जीत दिलाने में सूर्य हमेशा अपना 100 प्रतिशत देते हैं. टी-शर्ट बेच रहे व्यापारी सोनू ने बताया कि विराट कोहली और पांडेय समेत दूसरे खिलाड़ियों की टी-शर्ट 200 रूपए से लेकर 250 रूपए तक की है. जबकि सूर्यकुमार यादव की टी-शर्ट की कीमत 500 रूपए है. सबसे ज्यादा यही खरीदी जा रही है.
इसलिए मशहूर हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. साल 2022 में वह टी20 क्रिकेट के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Uttarpradesh news