लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

UP में जहां-तहां पान और गुटका थूकने वाले 'होशियार'! पकड़े जाने पर करनी होगी जेब ढीली, सरकार ने लगाया इतना जुर्माना

UP में जहां-तहां पान और गुटका थूकने वाले 'होशियार'! पकड़े जाने पर करनी होगी जेब ढीली, सरकार ने लगाया इतना जुर्माना

Pan and Gutka spitting in UP: उत्तर प्रदेश में जहां-तहां पान और गुटका खाकर थूकने वालों की जेब अब ढीली हो सकती है. शहरी विकास विभाग के अनूठे अभियान मिस्टर एंड मिस पीकू ने अब ऐसे लोगों से 250 रुपये का जुर्माना वसूलने का काम शुरू कर दिया है. पहले इस अभियान को लखनऊ और आगरा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया गया. इनकी सफलता के बाद अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जाने वाला है. उम्मीद है कि इससे लोगों की पान और गुटका चबाकर इधर-उधर थूकने की आदत में कुछ सुधार आएगा.

उत्तर प्रदेश में पान और गुटका थूकने वालों की अब खैर नहीं. (PHOTO:Getty)

उत्तर प्रदेश में पान और गुटका थूकने वालों की अब खैर नहीं. (PHOTO:Getty)

हाइलाइट्स

यूपी में पान और 'गुटका' थूकने वालों को करनी होगी जेब ढीली.
मिस्टर एंड मिस पीकू नाम का अभियान अब पूरे राज्य में सोमवार से शुरू होने जा रहा है.
पान और गुटका थूकते हुए पकड़े गए लोगों पर 250 रुपये का जुर्माना लगेगा.

ओलिवर फ्रेड्रिकलखनऊ. कभी पान और ‘गुटका’ चबाने और उसे हर तरफ थूकने (spitting paan) के लिए बदनाम उत्तर प्रदेश (UP) की पारंपरिक छवि बदलने के लिए सरकार ने पूरी तरह से कमर कस कर तैयारी कर ली है. इसके लिए शहरी विकास विभाग (urban development department) ने एक अनूठा अभियान शुरू कर दिया है. मिस्टर एंड मिस पीकू (‘Mr and Miss Piku) नाम का अभियान अब पूरे राज्य में सोमवार से शुरू होने जा रहा है. जिसमें पान और गुटका थूकते हुए पकड़े गए लोगों पर 250 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम बनाया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर भी यही जुर्माना लागू होगा.

स्वच्छ भारत मिशन (SBM) की (शहरी) राज्य मिशन निदेशक नेहा शर्मा ने राज्य भर के नगर आयुक्तों को लिखे पत्र में कहा कि शहरों में सफाई रखने के लिए न थूकने और न ही कूड़ा फैलाने का अभियान शुरू किया गया है. थूकने के अलावा यह अभियान सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करने, खुले में शौच करने, जानवरों को खिलाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर खाना फेंकने और गंदगी फैलाने वालों की भी निगरानी करेगा. इस अभियान को पहले लखनऊ और आगरा में शुरू किया गया था. ये उत्तर प्रदेश के 2 प्रमुख शहर हैं, जहां हाल ही में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत बैठकें हुईं. लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ’23 फरवरी को शुरू किए गए लगभग 10-दिनों के अभियान में हमने लोगों से 1.29 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला.’

सेतु निगम के इंजिनियरों का कारनामा, छुट्टी लेकर दूसरी जगह की नौकरी, लिया करोड़ों का वेतन, प्रमोशन भी मिला

जबकि आगरा नगर निगम ने अभी तक कुल जुर्माने की रकम को गिना नहीं है. फिर भी यह भारी रकम होने की उम्मीद है. दोनों शहरों में इस अभियान की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे पूरे राज्य में लागू करने का फैसला लिया गया. बताया गया कि 6 लाख से कम आबादी वाले नगर निगमों में जुर्माना के राशि 150 रुपये होगी. जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले इलाकों के लिए 100 रुपये और 50 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा. यह पहली बार नहीं है जब सार्वजनिक रूप से थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है. 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड-19 के संशोधित दिशानिर्देशों के तहत सार्वजनिक रूप से थूकने को दंडनीय अपराध बनाया था. यूपी सरकार ने भी ऐसे कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन वे लोगों पर असर डालने में विफल रहे. अब क्या नया अभियान राज्य में बदलाव ला सकता है! यही लाख टके का सवाल है.

.

Tags: UP news, Up news in hindi, Up news today, UP news updates

FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 12:54 IST
अधिक पढ़ें