शियाओं के सर्वोच्च धर्मगुरु अयातुल्ला अल सैयद अली अल हुसैनी अल सिस्तानी के फतवे को अस्वीकार करने की वजह से शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को इस्लाम से खारिज कर दिया गया है. यह जानकारी शिया मौलाना कल्बे जव्वाद ने दी. शुक्रवर को लखनऊ में जुमे की नमाज के दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा जो लोग वसीम रिजवी के मददगार हैं उनका भी बहिष्कार होना चाहिए. इस दौरान सपा छोड़ बीजेपी का दामन थमने वाले बुक्कल नवाब पर भी तंज कसा गया.
जव्वाद ने मंत्री मोहसिन रजा पर भी इशारों ही इशारों में हमला किया. उन्होंने कहा कि मंदिरों में जाकर सियासी फायदे के लिए ऐसे लोग घंटा बजा रहे हैं और इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं. इन लोगों की वजह से शियाओं का मजाक उड़ रहा है. कल्बे जव्वाद ने कहा कि मस्जिद की जगह पर सिर्फ मस्जिद ही बन सकती है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए ऐसी बयानबाज़ी कर रहे हैं.
लखनऊ में हुई बारिश से मौसम हुआ खुशगवार और 60 से 70 प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
उत्तर प्रदेश: नेताओं के बगावती रुख से जूझ रहे हैं अखिलेश यादव, क्या दिखेगा राज्यसभा चुनाव पर असर
वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी अब लेंगे संन्यास, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की जताई इच्छा
Rajya Sabha Election: समाजवादी पार्टी में उम्मीदवारों पर मंथन जारी, कपिल सिब्बल समेत ये तीन नाम सबसे आगे
8 साल बेमिसाल के जश्न के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा
UP Weather Alert: यूपी में आज इन जगहों पर हो सकती है बारिश, 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी
लखनऊ में बन रहा है UP का पहला प्राकृतिक म्यूजियम,जहां डिस्प्ले में रखे जाएंगे विलुप्त हो चुके जानवर
ललितपुर में फिर दुष्कर्म की वारदात, अब 8 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
अखिलेश यादव ने दिया कपिल सिब्बल को इनाम, राज्यसभा चुनाव में बनाया उम्मीदवार
सपा विधायकों संग नहीं बैठना चाहते शिवपाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष से की सीट बदलने की मांग
लखनऊ:-चिकन के कपड़ों की अचानक बढ़ी डिमांड तो आपूर्ति नहीं कर पाएं कारोबारी,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि पिछले दिनों शियाओं के सर्वोच्च धर्मगुरु अयातुल्ला अल सैयद अली अल हुसैनी अल सिस्तानी ने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ फतवा जारी करते हुए कहा है कि वे राम मंदिर के लिए वक्फ की जमीन नहीं दे सकते.
दरअसल, कानपुर के शिक्षाविद् डॉ मजहर अब्बास ने ईमेल के जरिए सिस्तानी से फतवा मांगा था. इसके जवाब में सिस्तानी ने कहा कि कोई भी मुसलमान वक्फ की संपत्ति को मंदिर या अन्य किसी भी प्रकार के धार्मिक स्थल के निर्माण के लिए नहीं दे सकता.
बता दें, वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज भूमि देने का प्रस्ताव दिया है. रिजवी का दावा है कि बाबरी मस्जिद शिया शासक द्वारा बनवाई गई थी और यह वक्फ की संपत्ति है, जिसे वह राम मंदिर के लिए दान देना चाहते हैं.
फतवे पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "शिया वक्फ बोर्ड पर बाबरी केस के मुद्दई का समर्थन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर से दबाव डाला जा रहा है. सिस्तानी का फतवा इसी कड़ी का एक हिस्सा है. शिया वक्फ बोर्ड भारतीय संविदान में दर्ज कानून के तहत ही काम करेगा, न कि किसी आतंकी या फतवा के दबाव में. हम सिस्तानी द्वारा जारी फतवा को नहीं स्वीकार कर सकते, क्योंकि यह उन्हें गुमराह करके लिया गया है.”
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा है और शिया वक्फ बोर्ड देश और समाज के विकास को लेकर संजीदा है. हिन्दुओं को उनका हक मिलना चाहिए और मुस्लिमों को दूसरों के हक छिनने से दूर रहना चाहिए. शिया वक्फ बोर्ड अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगा, चाहे फिर दुनिया के सभी मुसलमान हमारे विरोध में क्यों न खड़े हो जाएं.
ये भी पढ़ें:
शिवपाल के बागी तेवर से सपा में बढ़ी मुलायम की अहमियत, अगले कदम का इंतजार
ओमप्रकाश राजभर ने दी शिवपाल को ये नसीहत, बोले- 2024 तक बीजेपी के साथ
सीएम योगी के 'सांप' बयान पर विधानसभा में जमकर हंगामा, काली पट्टी बांधकर सदन पहुंचा विपक्ष
गोंडा: ट्विटर पर शेयर की धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए फर्जी तस्वीर, केस दर्ज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Anti islam, Lucknow news