रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी भारतीय खेल प्राधिकरण का क्षेत्रीय सेंटर सरोजिनी नगर में मौजूद है. यहां पर देश भर के कोने-कोने से आने वाले खिलाड़ियों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. खिलाड़ियों की हर एक छोटी सी छोटी जरूरत का कभी यहां पर ध्यान रखा जाता है. आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त से यहां पर खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर सवाल उठ रहे थे. यह भी कहा जा रहा था कि यहां पर खिलाड़ियों को जो सुविधा दी जाती हैं वह खराब होती हैं. इसी की पड़ताल करने के लिए जब लोकल18 टीम पहुंची तो यहां की सुविधाएं सच में चौंकाने वाली मिली.
यहां पर खिलाड़ियों के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर है जिसमें ऐसी मशीन मौजूद है जो खिलाड़ियों के शरीर का कौन सा अंग कितना प्रतिशत काम कर रहा है किस अंग को और सक्रिय करने की जरूरत है उसकी भी जांच होती है. इसके अलावा शरीर के एक-एक अंग की यहां पर जांच के साथ ही उसे फिट करने में भी मदद की जाती है. खिलाड़ियों के लिए यहां पर दो डॉक्टर मौजूद रहते हैं. दवाएं सभी होती हैं. गंभीर मामलों में एंबुलेंस के जरिए खिलाड़ियों को बाहर भी रेफर किया जाता है.
टॉप क्लास कैंटीन की सुविधाबात करें यहां की कैंटीन की तो यहां की कैंटीन हाईटेक रेस्टोरेंट से कम नहीं है क्योंकि यहां पर कैंटीन में एसी भी लगा हुआ है. म्यूजिक सिस्टम भी है. यहां पर इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि कोई खिलाड़ी अगर खुद से अपनी मनपसंद का खाना बनाना चाहे तो वह उसे बाहर लगे हुए चूल्हे पर बनाने दिया जाता है.
डाइट चार्ट पर ज़ोर
कैंटीन में खिलाड़ियों का डाइट चार्ट भी लगा हुआ है. कितनी डाइट दी जानी है और डाइट में क्या कुछ होना चाहिए यह सब कुछ यहां पर तय है. यह पूरा सेंटर करीब 65 एकड़ में फैला हुआ है और यहां से एक खिलाड़ी पर सालाना 12 लाख का खर्चा आता है.
सोना बाथ भी है
यहां पर महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग आइस बाथ और सोना बाथ भी मौजूद है. यह खिलाड़ियों के लिए बेहद आवश्यक होता है. यही नहीं यहां पर महिला और पुरुष के हॉस्टल भी काफी दूर-दूर बनाए गए हैं ताकि किसी को भी कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
अभी और बढ़ेंगी सुविधाएं
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रीजनल सेंटर के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि अभी यहां पर नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस करीब 5 है जो चल रहे हैं. 300 बेड का हॉस्टल है और 200 बेड के हॉस्टल की तैयारी है ताकि प्रांगण में 800 से ज्यादा खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें. मौजूदा सभी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है.
हाई परफॉरस सेंटर बनाने पर विचारएक हाई परफॉरस सेंटर भी बनाने पर विचार किया जा रहा जिसमें खिलाड़ियों की क्षमता पर चर्चा होगी. उसमें सुधार करने पर बात होगी और हर एक खिलाड़ी से जुड़ी हुई हर एक जरूरत के बारे में वहां ध्यान रखा जाएगा ताकि खिलाड़ी की परफॉर्मेंस को और सुधारा जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sports Ministry, Sports news