रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट मैच के आयोजन के दौरान लखनऊ में यातायात डायवर्ट रहेगा. रविवार दोपहर 3 बजे से लेकर रात 10 बजे तक राजधानी के कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है. ऐसे में यदि आप दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे की बीच बाहर निकलने या फिर कहीं जाने की सोच रहे हैं तो जरूर जान लीजिए कि कौन से मार्ग ऐसे हैं, जहां आप फंस सकते हैं और किन रास्तों से होकर आगे बढ़ सकते हैं
आपको बता दें कि लखनऊ यातायात विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कमता शहीद पथ, तिराहा, अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगें. हालांकि आपको जाना है तो पालीटेक्निक चैराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग और बाराबिरवा चौराहा से होकर जा सकते हैं.
वहीं शहीद पथ, कानपुर रोड, तिराहा कानपुर रोड से सामान्य यातायात सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड से होते हुए अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा. ऐसे में आपको बाराबिरवा चैराहा, बंगलाबाजार, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती, 1090 चौराहा से होकर जाना होगा. गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से सामान्य यातायात गोसाईगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ की तरफ भी नहीं जा सकते हैं. इसके लिए आपको गोसाईगंज कस्बा तिराहा से बांये मुड़कर आदर्श कारागार के सामने से होते हुए मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से जाना होगा.
यहां भी रास्ते रहेगा यातायात प्रभावित
उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड से सामान्य यातायात उतरेठिया अंडरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहा, कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा. बल्कि मोहनलालगंज होते हुए अथवा तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, करियप्पा चौराहा होते हुए जाना होगा.
हुसड़िया अंडरपास चौराहा से सामान्य यातायात
हुसड़िया अंडरपास चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. बल्कि यह वाहन शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जा सकेंगे. यहीं नहीं लालबत्ती चैराहा से सामान्य यातायात लालबत्ती चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा. बल्कि यह वाहन लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए जा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian crickedt team, Lucknow news, Lucknow Police, Traffic Police, UP police