लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ जंक्शन से सीतापुर तक चलने वाली लखनऊ सीतापुर पैसेंजर और लखनऊ मैलानी पैसेंजर के स्थान व समय में रेलवे प्रशासन की ओर से बदलाव कर दिया गया है. ये ट्रेन अब 4 फरवरी से डालीगंज स्टेशन से चलेंगी.
इसके साथ ही मैलानी से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन मैलानी लखनऊ का सफर अब डालीगंज पर ही आकर समाप्त होगा.
UP: खालिस्तानियों के खिलाफ सिखों ने खोला मोर्चा, कहा-हमें भारतीय होने पर गर्व
लखनऊ से गोवा और अहमदाबाद के लिए शुरू हुई आज से डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए किराया
IPL: लखनऊ की सड़कों पर सुपर जायंट्स का गजब अंदाज, केएल राहुल ने कही ये बात
नागौर का बेटा बना लखनऊ की इस यूनिवर्सिटी का डीन, जानिए कौन है अशोक ज्याणी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की मांग पर यह बदलाव किया गया है. समय और स्टेशन दोनों का बदलाव किया गया है. क्योंकि इन ट्रेनों से रोजाना करीब 15 हजार यात्री सफर करते हैं.
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी चार फरवरी से लखनऊ जं. से 6:20 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से होते हुए मैलानी 12:20 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05085 मैलानी-डालीगंज विशेष गाड़ी मैलानी से 11:05 बजे छूटकर डालीगंज 16:30 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 05088 डालीगंज-मैलानी विशेष गाड़ी चार फरवरी से डालीगंज से 18:15 बजे प्रस्थान कर 23:30 मैलानी पहुंचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05087 मैलानी-डालीगंज विशेष गाड़ी मैलानी से 05:00 बजे चलकर डालीगंज 09:55 बजे पहुंचेगी.
यह भी जानें
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 05490 डालीगंज-सीतापुर विशेष गाड़ी चार फरवरी से डालीगंज से 11:15 बजे प्रस्थान कर सीतापुर 13:30 बजे पहुंचेगी.वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05089 सीतापुर-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी सीतापुर 17:00 बजे प्रस्थान कर डालीगंज से 19:14 बजे, लखनऊ सिटी से 19:25 बजे और ऐशबाग से 19:38 बजे छूटकर लखनऊ स्टेशन 20:00 पर पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि नए समय और नए स्टेशन से यात्रियों को फायदा ही होगा. ट्रेन समय पर रहेगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. नए समय की जानकारी भी यात्रियों को हर पल स्टेशन पर हो रहा है अनाउंसमेंट के जरिए मिलती रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Up news in hindi