लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन पर सवाल उठाया गया था. अखिलेश यादव ने कहा है कि बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है. अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने करारा जवाब दिया है.
उन्होंने ट्वीट का जवाब ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिलेश जी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. आपकी दृष्टिहीन और दिशाहीन सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई सैफई महोत्सव में किस तरह लुटाई जाती थी, ये प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है.
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होकर ऐसी बेतुकी और बुद्धिहीन बातें बताती हैं कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं. अच्छा होगा अपने गिरेबां में झांकिये और प्रदेश को सालों तक अंधेरे मे रखने के अपराध का पश्चाताप करते हुये प्रदेश की जनता से माफी मांगिये.
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने यूपी में लूटपाट मचाई है. आम आदमी के हिस्से का पैसे का बंदरबाट इन सरकारों में किया गया. योगी सरकार सिर्फ विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, UP news, UP politics