लखनऊ. यूपी विधान परिषद शिक्षक और स्नातक की पांच सीटों पर 30 जनवरी को हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है. इस चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. बता दें कि पांच सीटों के लिए 17 जिलों में 30 जनवरी को मतदान हुआ था.
एमएलसी की पांच सीटों के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उम्मीद है कि दोपहर तक परिणाम आ जाएंगे. एमएलसी शिक्षक व स्नातक के लिए हुए चुनाव में बसपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं, लिहाजा मुख्य मुकाबला सपा कर बीजेपी के बीच ही है. हालांकि कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने रोमांचक बना दिया है.
सपा के लिए एक सीट जीतना जरूरी
यह चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए काफी अहम है. समाजवादी पार्टी को विधान परिषद में विपक्ष की कुर्सी बचाने के लिए उसे कम से कम एक सीट जीतनी जरूरी है. दरअसल, वर्तमान में सपा के 9 सदस्य हैं. उसे विपक्ष की कुर्सी पर बचे रहने के लिए 10 सदस्यों की आवश्यकता है. वहीं बीजेपी विधान परिषद में अपनी ताकत और बढ़ाना छह रही है. मौजूदा समय में उसके 81 सदस्य हैं. अगर इन पांच सीटों पर उसे जीत मिलती है तो उसके सदस्यों की संख्या 86 हो जाएगी. हालांकि चुनाव परिणाम से पहले ही दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, UP MLC Election 2022