लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

UP Bus Fare: यूपी सरकार ने बस किराया बढ़ाया, अब प्रयागराज से दिल्ली के लिए चुकाने होंगे 956 रुपये

UP Bus Fare: यूपी सरकार ने बस किराया बढ़ाया, अब प्रयागराज से दिल्ली के लिए चुकाने होंगे 956 रुपये

UP Roadways Bus Fare: भगवान राम की नगरी अयोध्या की अगर बात करें तो साधारण बस से अयोध्या का किराया 203 रुपये से बढ़कर 246 रुपए हो गया है. प्रयागराज से बहराइच का किराया 203 रुपये से बढ़कर 246 रुपये हो गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम ने बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम ने बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम ने बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है. रोडवेज बसों के किराए की नई दरें मंगलवार से लागू भी हो गई हैं. बसों का किराया बढ़ने से लोगों की जेब पर अब अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. प्रयागराज से लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी,गोरखपुर फैजाबाद और कानपुर की ओर जाने वाली सभी बसों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर यात्रियों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

कुछ यात्रियों का कहना है कि जहां बसों का किराया बढ़ने से उनके बजट पर इसका सीधे तौर पर असर पड़ेगा. वहीं, कुछ लोगों ने किराया बढ़ने के साथ ही सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग की है. कई लोगों ने कहा है कि योगी सरकार अच्छा काम कर रही है और अगर किराया बढ़ने के साथ ही सरकार सुविधाएं बढ़ाती है तो किराया बढ़ने से उन्हें कोई दिक्कत और परेशानी नहीं है.

हालांकि, कुछ छात्रों का यह कहना है कि किराया बढ़ने से उनकी पॉकेट मनी पर सीधे तौर पर असर पड़ेगा. क्योंकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए दूसरे शहरों में आना जाना पड़ता है। उनके मुताबिक उनकी पॉकेट मनी नहीं बढ़ेगी। लेकिन बसों का किराया बढ़ने से उन्हें अपने खर्च को मैनेज करना पड़ेगा.

जानिये कहां के लिए लगेगा कितना किराया

प्रयागराज से वाराणसी के लिए साधारण बस का किराया 162 रुपये से बढ़कर 194 हो गया है. प्रयागराज से जौनपुर के लिए जनरथ बस का किराया 173 रुपए से बढ़कर 211रुपये और आजमगढ़ के लिए 266 से बढ़कर 324 रुपये हो गया है. वहीं साधारण बस से कानपुर का किराया 247 रुपये से बढ़कर 299 रुपये और फतेहपुर का किराया 143 रुपए से बढ़ कर 174 रुपए हो गया है. संगम नगरी प्रयागराज से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए साधारण बस का किराया 252 रुपये से बढ़कर 304 रुपये, जनरथ का किराया 324 रुपये से बढ़कर 394 रुपये, शताब्दी बस का किराया 378 रुपये से बढ़कर 460 रुपये और वोल्वो बस का किराया 550 रुपए से बढ़कर 670 रुपये हो गया है.

दिल्ली के लिए 956 रुपये देने होंगे

भगवान राम की नगरी अयोध्या की अगर बात करें तो साधारण बस से अयोध्या का किराया 203 रुपये से बढ़कर 246 रुपए हो गया है. प्रयागराज से बहराइच का किराया 203 रुपये से बढ़कर 246 रुपये और प्रयागराज से सुल्तानपुर का साधारण बस का किराया 129 रुपये से बढ़कर 152 रुपये हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली के सफर की अगर बात करें तो प्रयागराज से दिल्ली का सफर भी महंगा हो गया है. प्रयागराज से दिल्ली के लिए साधारण बस का किराया 777 रुपये से बढ़कर 956 रुपये तक पहुंच गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bus Operator, Up news live today in hindi, Up news today

FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 12:27 IST