रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में 15 जनवरी से खराब चल रहे मौसम में आज 31 जनवरी को राहत के आसार दिखे. सुबह पांच बजे से लेकर सात बजे तक हल्का कोहरा रहा. फिर अच्छी धूप खिल गई, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली. लखनऊ मौसम विभाग की ओर से भी किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. अनुमान लगाया जा सकता है कि लखनऊ में अगले दो दिन मौसम साफ ही रहेगा. बाकी जिलों के तापमान को लेकर भी विभाग ने अनुमान दिए हैं.
लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया फिलहाल हल्की सर्दी रहेगी. रात के तापमान में हल्की गिरावट रहेगी लेकिन दिन का मौसम साफ रहेगा. लखनऊ में 25 जनवरी से रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी था. इसके अलावा बादलों की आवाजाही भी थी. सर्द हवाएं चल रही थीं, जिस वजह से ठिठुरन बनी हुई थी. यही नहीं, कल सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर में खराब मौसम का असर लखनऊ में भी देखने को मिला था. अचानक सोमवार को बेहद ठंड हो गई थी.
उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों की बात करें तो अयोध्या और सुल्तानपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अनुमान के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सबसे ठंडे जिले यही दो रहने वाले हैं. बाकी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहेगा. यानी लगभग पूरे प्रदेश में ठंड से राहत मिलने का दौर शुरू होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, UP Weather