लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Valentine Week 2023: प्रेमिका की तरह गुलाब दिखा रहा नखरे, लखनऊ में रोज डे से पहले बढ़े गुलाब के भाव

Valentine Week 2023: प्रेमिका की तरह गुलाब दिखा रहा नखरे, लखनऊ में रोज डे से पहले बढ़े गुलाब के भाव

पिछले तीन दिनों तक एक गुलाब का फूल जहां 20 रुपये में बिक रहा था. वहीं, अब एक गुलाब के लिए लोगों को 50 रुपये देने पड़ेंगे. यही नहीं, अगर आप 50 गुलाबों का एक गुलदस्ता तैयार बनवाते हैं तो उसके लिए आपको 500 रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. रोज डे के एक दिन पहले खरीदारों से गुलाब के लिए मनमाने ढंग से रुपये वसूले जा रहे हैं. कहीं पर 50 गुलाब 500 रुपये में बिक रहे हैं. तो कहीं पर यह 1,000 रुपये तक बेचे जा रहे हैं

  • News18Hindi 
  • Last Updated :
लखनऊ की फूल मंडी में 50 गुलाब 400 रूपए के बेचे जा रहे हैं.

लखनऊ की फूल मंडी में 50 गुलाब 400 रूपए के बेचे जा रहे हैं.

अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. नवाबों के शहर लखनऊ में प्रेमिका की ही तरह गुलाब भी नखरे दिखा रहा है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो आपको बता दें कि कल यानी सात फरवरी को वैलेंटाइन वीक के तहत पहला दिन रोज डे मनाया जाता है.

कहते हैं, प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब के फूल को बेहद रोमांटिक माना जाता है. ऐसे में अपने प्रेमी या प्रेमिका से प्यार का इजहार करने के लिए इस बार लखनऊ के लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. इसकी वजह है कि लखनऊ में गुलाब के दाम एकदम से बढ़ गए हैं.

पिछले तीन दिनों तक एक गुलाब का फूल जहां 20 रुपये में बिक रहा था. वहीं, अब एक गुलाब के लिए लोगों को 50 रुपये देने पड़ेंगे. यही नहीं, अगर आप 50 गुलाबों का एक गुलदस्ता तैयार बनवाते हैं तो उसके लिए आपको 500 रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. रोज डे के एक दिन पहले खरीदारों से गुलाब के लिए मनमाने ढंग से रुपये वसूले जा रहे हैं. कहीं पर 50 गुलाब 500 रुपये में बिक रहे हैं. तो कहीं पर यह 1,000 रुपये तक बेचे जा रहे हैं.

रोज डे से एक दिन पहले सोमवार को गुलाब सस्ता समझकर खरीदने पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लखनऊ की ज्यादातर फूल मंडी में ग्राहक और फूल विक्रेता के बीच बहस होती हुई नजर आई.

लाल और सफेद गुलाब की बढ़ी मांग

लखनऊ में इन दिनों दो तरह के गुलाब की मांग बढ़ गई है. एक है लाल गुलाब जिसे अपने प्यार का इजहार करने के काम में लाया जाता है. तो वहीं, दूसरा सफेद गुलाब है जिसे दोस्ती की शुरुआत के लिए लड़का-लड़की एक दूसरे को देते हैं. यही वजह है कि लाल गुलाब की कीमतें लखनऊ में आसमान को छूने लगी हैं. सफेद गुलाब भी महंगाई की मार से अछूता नहीं है. रोज डे को देखते हुए इसकी कीमत भी तेजी से बढ़ गई है. एक सफेद गुलाब लगभग 100 रुपये तक बिक रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lucknow news, Up news in hindi, Valentine Day, Valentine Day Special, Valentine week

FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 20:47 IST