लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले साल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन मामले में लखनऊ पुलिस ने कई आरोपियों पर 5000 का इनाम घोषित कर दिया है. पुराने लखनऊ में आरोपियों के पोस्टर भी लगाए लगा दिए गए हैं. मौलाना सैफ अब्बास और शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक के बेटे कल्बे सिब्तेन नूरी की तस्वीरें भी आरोपियों के पोस्टर में शामिल हैं. कुल 15 लोगों की तस्वीर पोस्टर में दिख रही है. जानकारी के अनुसार, 8 आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत वांटेड घोषित किया गया है. सभी आरोपियों के घर के बाहर भी नोटिस चस्पा की गई है.
पुलिस के अनुसार, पोस्टर में शामिल हसन, इरशाद और आलम ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, चौक निवासी मौलाना सैफ अब्बास, कल्बे सिब्तेन नूरी, ठाकुरगंज के सलीम चौधरी, कासिफ, हलीम, नीलू, मानू, इस्लाम, आसिफ, तौकीर, जमाल और शकील अभी फरार हैं. सभी पर इनाम घोषित किया जा चुका है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.
Lucknow Zoo: अब कुकरैल में शिफ्ट हो जाएंगे वन्यजीव, इसके पीछे ये है बड़ा कारण...
आजादी के शताब्दी महोत्सव तक भारत दुनिया की प्रमुख शक्ति बन जाएगा, अगर...: CM योगी आदित्यनाथ
चुनाव आयोग को दोष न दें, अपनी कमियों को उजागर करें; अखिलेश पर राजभर का एक और हमला
Earthquake News: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आया भूकंप, तेज झटके से हिली धरती तो सहम गए लोग
अखिलेश यादव का ऐलान : समाजवादी पार्टी एमपी विधानसभा चुनाव 2023 पूरे दमखम से लड़ेगी
Lucknow: 11 साल बाद शहीद हरीश सिंह नगरकोटी पार्क की हुई सफाई, जानें लोगों ने किसे कहा 'थैंक्यू'
इटावा: भतीजे अखिलेश को 'कंस' बता चाचा शिवपाल ने किया महाभारत का ऐलान
लखनऊ विश्वविद्यालयः आ गई परीक्षा की घड़ी, इस दिन से होगी PhD की परीक्षाएं
जसनीत ने बढ़ाया शहर का मान, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में किया झांसी का प्रतिनिधित्व
यूपी में जल्द होगा बड़ा एक्शन! हर जिले की रिपोर्ट सीएम योगी के पास, रडार पर हैं कई अफसर
Viral Fever: लखनऊ के फैजुल्लागंज में जलभराव और मच्छर बने परेशानी का सबब, लगातार बढ़ रहे केस
लगातार चल रही कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले लखनऊ की ठाकुरगंज और चौक पुलिस ने इस हिंसा और आगजनी में शामिल 8 फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं, पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी शुरू करा दी है.
सीएम योगी ने अपनाया था कड़ा रुख
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया था. इस दौरान पुराने शहर से लेकर हजरतगंज तक कई थाना क्षेत्र में तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा की गई थी. इस हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया था और ऐलान किया था कि जनता और सरकारी संपत्ति को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई इन प्रदर्शनकारियों से की जाएगी. इस मामले में ठाकुरगंज, हजरतगंज, हसनगंज थानों में मुकदमे दर्ज किए गए थे.
ठाकुरगंज पुलिस ने 27 नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, जिसमें से 11 को जेल भेजा जा चुका है. एक ने सरेंडर किया था, वहीं 7 गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट से स्टे ले लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:CAA-NRC, Crime in up, Lucknow news, Up news in hindi, UP police, Uttarpradesh news