लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पति-पत्नी के विवाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति और पत्नी के शारीरिक संबंध बनाने को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति की जीभ काट दी. पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है. आरोप है कि यहां रहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था. पत्नी इस बात के लिए राजी नहीं थी.
पत्नी का कहना है कि हाल ही में उसकी मां का निधन हुआ है. इस वजह से वह काफी दुखी थी. साथ ही उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान होने के बावजूद पति उसकी बात सुनने के लिए राजी नहीं था.
महिला का कहना है कि बार-बार मना करने के बावजूद पति ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और ऐसा कुछ हुआ कि पति की जीभ कट गई. पति को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. पति की शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 326 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि पति जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी. इसी दौरान पति की जीभ कट गई.
पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही
एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामला गंभीर है पुलिस की ओर से एफ आई आर दर्ज कर ली गई है पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news