लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

4 साल में पूरा किया 40 साल पुराना सपना, 72 वर्षीय वृद्ध ने माचिस की तीलियों से बनाया एफिल टावर

4 साल में पूरा किया 40 साल पुराना सपना, 72 वर्षीय वृद्ध ने माचिस की तीलियों से बनाया एफिल टावर

Meerut Hand Made Eiffel Tower: यह कारनामा मेरठ के रेलवे रोड निवासी वरिष्ठ नागरिक 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने कर दिखाया है. उन्होंने माचिस की तीलियों के साथ जो सपना शुरु किया वो दो हज़ार तेईस में पूरा हो गया. वो एफिल टावर बनाने से पहले उसे करीब से देखने फ्रांस भी गए थे.

मेरठ के 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने माचिस की तीलियों से एफिल टावर बनाया है

मेरठ के 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने माचिस की तीलियों से एफिल टावर बनाया है

हाइलाइट्स

पचहत्तर हज़ार माचिस की तीलियों के साथ इस नमूने को तैयार किया गया है
इस एफिल टावर को मेरठ के 72 साल के बुजुर्ग ने तैयार किया है
फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर एक लौह निर्माण है

मेरठ. ये खबर एक ऐसे बुजुर्ग शख्स की है जिसके बचपन का सपना माचिस की तीलियों से पेरिस की मशहूर एफिल टॉवर का नमूना बनाने का था. वक्त बीतता गया. होते-होते करते कई दशक बीत गए लेकिन बचपन का सपना बुढ़ापे में भी जारी रहा. माचिस की तीलियों से एफिल टॉवर का नमूना बनाने का जुनून मेरठ के रहने वाले बहत्तर वर्षीय सुरेंद्र जैन को पैरिस तक ले गया. पेरिस में उन्होंने एफिल टावर देखा और आखिरकार दो हजार उन्नीस में माचिस की तीलियों के साथ सपने बनने का जो सपना शुरु हुआ वो दो हज़ार तेईस में पूरा हो गया.

पचहत्तर हज़ार माचिस की तीलियों के साथ इस बुज़ुर्ग शख्स ने आखिरकार अपना सपना पूरा कर एफिल टॉवर का नमूना बना ही डाला. यह कारनामा रेलवे रोड निवासी वरिष्ठ नागरिक 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने कर दिखाया है. उन्होंने माचिस की तीलियों से पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टावर की आकृति का निर्माण किया है. इसमें लगभग माचिस की 75 हजार तीलियों का उपयोग किया गया है. कोरोना काल के दौरान इसे बनाने में लगभग चार साल लगे. रेलवे रोड निवासी 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने बताया कि लगभग 40 वर्ष पूर्व उनके मस्तिष्क में एफिल टावर की तस्वीर उभरी थी. तभी यह ख्याल आया कि यह आकृति कैसे बनाई जाए.

2013 में वह फ्रांस भी गए थे. सुरेंद्र जैन का कहना है कि उनका जुनून रंग लाया और आखिरकार वो दिन आ गया जिसका इंतज़ार उन्होंने पूरी ज़िन्दगी भर किया. सुरेंद्र जैन का कहना है कि उन्होंने किसी रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि अपनी संतुष्टि के लिए एफिल टॉवर का नमूना तैयार किया है. बहत्तर साल की उम्र में सुरेंद्र जैन के इस प्रयास के बारे में जो भी सुनता है वो आश्चर्य में पड़ जाता है कि किसी शख्स का जनून ऐसा भी हो सकता है जो उसकी ज़िन्दगी बन जाता है.

गौरतलब है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर एक लौह निर्माण है जो विश्व में उल्लेखनीय व प्रसिद्ध निर्माणों में से एक है. एफिल टावर को फ्रांस की संस्कृति का प्रतीक कहा जाता है. यह विदेशी पर्यटकों को खूब लुभाता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Meerut news, UP news

FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 21:54 IST