उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी को शराब पिलाकर दोस्तों के सामने परोस दिया, लेकिन जब पत्नी ने मना कर दिया तो गुस्साए पति ने पत्नी के बाल काट डाले. अब पीड़ित पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और उसकी मांग है कि उसके पति को गिरफ्तार किया जाए.
मेरठ में एक महिला में उस समय सनसनी फैला दी जब अपने पति शाहिद के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति जबरन अपने दोस्तों के सामने उसे परोसता है. इसके लिए उसके पति ने पहले उसकी कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पत्नी को शराब पिलाई और फिर संबंध बनाने के लिए दवाब भी बनाया. जब पत्नी नहीं मानी तो गुस्साए पति ने शराब के नशे में कैची से पत्नी के सिर के पूरे बाल काट दिए.
दरअसल दोनों का 5 महीने पहले प्रेम विवाह हुआ था. युवक के प्यार में पागल युवती दिल्ली में अपना घर बार छोड़कर युवक के साथ प्रेम विवाह कर मेरठ के लिसाड़ी गेट में रह रही थी. कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन बाद में पति की हरकतों ने पत्नी को परेशान कर दिया. पत्नी का आरोप है कि रोजाना मारपीट की घटना में सास भी शामिल है.
वहीं पति अपने दोस्तों को लेकर घर आता है और जबरन संबंध बनाने का दवाब बनाता है. पति के खिलाफ तहरीर लेकर पहुंची महिला ने पति की बेवफाई की पूरी वारदात पुलिस को सुनाई. पति को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए पति को गिरफ्तार करने को कहा है. पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut news, UP news