उत्तर प्रदेश के मेरठ (meerut) में दुल्हन की शादी के अगले दिन मौत हो गई. यह युवती एक दिन की दुल्हन (bride) बनकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जी हां ये फिल्मी सीन नहीं है बल्कि रियल लाइफ की हकीकत है. ससुराल में अगली सुबह जब नवविवाहिता नहाने गई तो बाथरूम में गैस लीकेज के कारण दुल्हन का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. बेटे की शादी को लेकर अभी खुशियां चल ही रही थी, लेकिन एकदम से दुल्हन की मौत ने इसे मातम में तब्दील कर दिया.
ये नजारा मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 8 की है. जहां बाथरूम में नहाते समय गीजर गैस लीक होने से एक दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. जब 15 मिनट तक बाहर नहीं आई तो सास ने बाहर से बाथरूम का दरवाजा खटखटाया. कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने तुरंत परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. सभी ने मिलकर करीब 20 मिनट बाद दरवाजा तोड़ा. अंदर गए तो देखा एक कोने में दुल्हन बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. आनन-फानन में कार से अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
दुल्हन के मायके और ससुराल पक्ष किसी ने भी पुलिस को शिकायत नहीं की है. जागृति विहार सेक्टर-8 के रहने वाले पारस कुमार इंजीनियर हैं. उनके पिता सेना से रिटायर्ड हैं. 2 दिन पहले यानी 26 जनवरी को ही पारस की शादी गाजियाबाद की रहने वाली वैशाली से हुई थी. गुरुवार को शादी हुई थी. शुक्रवार को दुल्हन की विदाई कराकर घर लाए थे. शनिवार को घर में भजन संध्या का आयोजन था. तभी दुल्हन बाथरूम में नहाने गई. काफी देर तक जब दुल्हन नहाकर बाहर नहीं आई तो घर में सबको चिंता हुई. घर की महिलाएं वैशाली का इंतजार कर रही थीं. तभी सास ने दरवाजा खटखटाया और दुल्हन की मौत का पता चलता ही होश उड़ गए. आनन फानन में बहू को जिस कार में वो विदा होकर आई थी, उसी सजी हुई कार में आनंद अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार के सदस्य शव को लेकर घर आए और मायके वालों को बहू की मौत की जानकारी दी. वैशाली के परिजन भी मेरठ पहुंचे. यहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. पारस के भाई ने बताया कि गैस गीजर से गैस के रिसाव के कारण मौत हुई है. पुलिस अधिकारियों की माने तो दुल्हन की मौत की जानकारी मिली है, लेकिन किसी भी पक्ष में कोई तहरीर नहीं दी है. परिवार वालों ने सहमति से अंतिम संस्कार कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bride, Meerut news, UP news