रिपोर्ट- निखिल अग्रवाल
मेरठ. एक गैंगरेप (Gang Rape) पीड़िता के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई. खेत में युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप के आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को मुकदमा वापस लेने के लिए तीन दिन पहले ही जान से मारने की धमकी (Threat To Kill) दी गई थी. माना जा रहा है कि दबंगों के आतंक से तंग आकर पीड़िता के भाई ने सुसाइड कर ली. मामले की जांच की बात कही जा रही है हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप में कोई तहरीर पुलिस (Meerut Police) को नहीं मिली है.
मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के औरंगाबाद में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा. फौरन गांव में सूचना दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को उतारा. पहचान नितिन निवासी औरंगाबाद गांव से हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
MCD स्कूल में 5वीं की छात्रा से दरिंदगी, अधेड़ चपरासी ने बनाया हवस का शिकार
प्रेमी को पेड़ से लटकाया, फिर लड़की से किया गैंगरेप, 2 दरिदों ने की दरिंदगी
पहले युवती का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, फिर 6 दोस्तों ने किया गैंगरेप, 4 अरेस्ट
होली के दिन सड़क हादसे में हुई थी प्रेमी की मौत, प्रेमिका ने भी छोड़ी दी दुनिया
ग्रामीणों के मुताबिक अगस्त 2022 में मृतक की नाबालिग बहन के साथ गांव की प्रधान के हिस्ट्रीशीटर पति ने 2 अन्य लोगों के साथ अपने घर में खींचकर दुष्कर्म किया था. उसके वीडियो भी बनाए थे. वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. इस मामले में आरोपी प्रधान पति शहजाद, आमिर और सलमान पर मुकदमा हुआ था. दो आरोपी जेल भी गए लेकिन तीसरा आरोपी सलमान अभी फरार है.
परिजनों का कहना है जेल जाने के बाद से लगातार आरोपी पक्ष पीड़िता के परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दवाब बना रहा था. दो तीन दिन पहले आरोपी पक्ष की तरफ से तीन लोगों ने पीड़ितों के घर आकर दोबारा जान से मारने की धमकी दी थी. इस दबाव से तंग आकर नितिन ने फांसी लगा ली. इधर, पुलिस अधिकारियों की मानें तो परिजनों के आरोपों की जांच कराई जा रही है. जिन पर आरोप लगाया जा रहा है, उनमें से दो अभी जेल में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gang Rape, Meerut police, Suicide