लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

CCSU Meerut: प्राइवेट वर्ग के विद्यार्थी अब ऑनलाइन जमा कर पाएंगे शुल्क, जानें प्रक्रिया

CCSU Meerut: प्राइवेट वर्ग के विद्यार्थी अब ऑनलाइन जमा कर पाएंगे शुल्क, जानें प्रक्रिया

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने प्राइवेट छात्र-छात्राओं को राहत देने हुए परीक्षा शुल्क सीधे ऑनलाइन जमा करने की सहूलियत दे दी है. इसके बाद विद्यार्थियों को अब कॉलेज के चक्कर नहीं लगाने होंगे. कॉलेज में सिर्फ प्रिंट आउट जमा होंगे.

सीसीएसयू सर्कुलर 

सीसीएसयू सर्कुलर 

रिपोर्ट: विशाल भटनागर

मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब कॉलेज में शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है, विवि ने उन्हें ऑनलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा दे दी है. प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी अब फॉर्म के साथ-साथ शुल्क भी जमा कर सकते हैं.

प्राइवेट फॉर्म को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क निर्धारित कर दिया गया है. ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं, वे फॉर्म भरते समय विश्वविद्यालय द्वारा लिया जा रहा परीक्षा शुल्क भी जमा कर सकते हैं. कॉलेज वेरिफिकेशन के लिए 535 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

कॉलेज में जमा होंगे सिर्फ फॉर्म
फॉर्म और शुल्क जमा करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से जो प्रिंट आउट निकलेगा, उसको छात्र-छात्राएं संबंधित स्ववित्त पोषित संस्थानों में जाकर जमा करा सकते हैं. इस दौरान कॉलेज में उन्हें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. अगर कोई भी शुल्क की डिमांड करता है, तो विश्वविद्यालय से इस संबंध में शिकायत की जा सकती है.

23 जनवरी से भरे जा रहे फॉर्म
बता दें कि सीसीएसयू प्रशासन द्वारा स्नातक व परास्नातक के द्वितीय वर्ष के व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म 23 जनवरी से भरवाए जा रहे हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है. इतना ही नहीं, 14 फरवरी तक संबंधित महाविद्यालय में हर हाल में अपना परीक्षा फॉर्म जमा करा दें. इसके बाद कॉलेज द्वारा 16 फरवरी तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में सभी छात्र-छात्राओं के फॉर्म जमा करा दिए जाएं. उसके बाद ही प्रवेश पत्र जारी होंगे.

अधिक शुल्क लेने का मामला
बताते चलें कि विश्वविद्यालय से संबंधित 6 जिलों में भी छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. कहीं-कहीं से ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि छात्र-छात्राओं से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है. इसी लिए विश्वविद्यालय द्वारा अब खुद ही कॉलेजों को शुल्क भेजा जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 19:12 IST