पियूष शर्मा/मुरादाबादः इनफ्लुएंजा का खतरा बढ़ने लगा है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभागतैयारी कर रहा है. कहीं हेल्प डेक्सबनाए जा रहे हैं. तो कहीं लोगों को इनफ्लुएंजा से बचने और लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. लेकिन कोरोना काल में करीब 2 साल प्रभावित रहा नियमित टीकाकरण अभियान अभी तक पटरी पर नहीं लौट पाया है. अभी जिले के करीब 29000 से अधिक बच्चे नियमित टीकाकरण से रह वंचितगए हैं. इससे बच्चों का सुरक्षा चक्र टूट रहा है और ऐसे में इन बच्चों में बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है.
संक्रमण काल में करीब 2 साल तक स्वास्थ्य विभाग का कोरोना के टीकाकरण पर जोर रहा. इसका असर नियमित टीकाकरण पर भारी पड़ा. बड़ी संख्या में बच्चों को नियमित टीका नहीं लग सका. हालांकि स्वास्थ्य विभाग बीच-बीच में विशेष टीकाकरण अभियान चलाता रहा. लेकिन अभी भी जिले में 0 से 5 साल तक के 29000 से अधिक बच्चे टीकाकरण से रह गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक टीकाकरण से छूट गए इन बच्चों में जानलेवा बीमारियों का खतरा अधिक है ऐसे में बच्चों का टीकाकरण जरूर कराएं.
विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा
मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमसी गर्ग दावा कर रहे हैं कि जिले में 13 मार्च से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 24 मार्च तक चलेगा. इस अभियान में छूट गए बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा. जबकि स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती के चलते अभी तक 29000 से अधिक बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा सका है.
.
Tags: Moradabad News, Uttar pradesh news