मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बुधवार को कार सवार एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या की कोशिश की. प्रेमी युगल ने एक साथ जहर का सेवन कर लिया था, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान प्रेमी की मौत हो गई तो वहीं प्रेमिका की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से यह प्रेमी युगल दो दिनों से फरार चल रहा था. मंडी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लावारिस हालत में खड़ी स्विफ्ट कार से बदबू आ रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कार को खोलकर देखा तो उसमें एक युवक युवती बेसुध हालत में पड़े थे. मौके से पुलिस ने कार के अंदर से जहरीले पदार्थ की खाली शीशी भी बरामद की है. बहरहाल पुलिस ने युवक-युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई तो वहीं युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया.
युवक की पहचान देहरादून के केदारपुरम निवासी अमनदीप जायसवाल के रूप में हुई है, वहीं युवती की पहचान पल्लवी, निवासी इंद्रेश नगर देहरादून के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अमनदीप शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है जबकि पल्लवी अविवाहित थी. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते दो दिन पूर्व दोनों घर से फरार हो गए थे. अधिकारियों की मानें तो इस संबंध में जब जानकारी की गई तो देहरादून डालनवाला थाने में एक मुकदमा भी पंजीकृत है. बहराल पुलिस द्वारा इस संबंध में प्रेमी युगल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
साहब! मैं जिंदा हूं... पेंशन बंद हुई तो डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंची वृद्धा
खेत में पहुंचकर अफसर बेटे ने किया सैल्यूट, तो भर आईं पिता की आंखें,Video Viral
सुपरटेक के बिल्डर ने टेके घुटने, 40 दिन बाद खत्म हुआ निवासियों का धरना
इलाज में लापरवाही! महिला की हुई मौत, नवजात को कमरे में बंद कर फरार हुआ डॉक्टर
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि दोनों महिला-पुरुष देहरादून के रहने वाले हैं और इनके संबंध में थाना डालनवाला जनपद देहरादून मे एक मुकदमा भी पंजीकृत है. इस प्रकार का ये प्रकरण सामने आया है, जो मृतक लड़का है और जो युवती है इनके परिजनों कों सूचित कर दिया गया है बाकि इसमें अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
.
Tags: Couple, Muzaffarnagar crime, Suicide, UP news