लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Noida News : बैचलर हैं और नोएडा में रूम चाहिए? एक क्लिक में सही जगह बताने वाली यह खबर आपके लिए ही है

Noida News : बैचलर हैं और नोएडा में रूम चाहिए? एक क्लिक में सही जगह बताने वाली यह खबर आपके लिए ही है

'नहीं, हम बैचलरों को रेंट पर रूम नहीं देते.' अगर आप यह वाक्य सुनकर परेशान हो चुके हैं या फिर ऐसे वाक्यों का सामना नहीं करना चाहते हैं तो भटकना छोड़िए और सही जानकारी पाइए. नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास अपनी जेब के हिसाब से आप यहां बढ़िया रेंटल डील पा सकते हैं.

नोएडा में कई सोसाइटी बैचलरों को किराए पर घर न देने के नोटिस लगाती हैं, तो कुछ जगहें बैचलरों के लिए मुफीद भी हैं.

नोएडा में कई सोसाइटी बैचलरों को किराए पर घर न देने के नोटिस लगाती हैं, तो कुछ जगहें बैचलरों के लिए मुफीद भी हैं.

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा. पढ़ने या कमाने के लिए लाखों लोग नोएडा समेत एनसीआर में आते हैं. कुछ लोग परिवार के साथ आते हैं तो कुछ अकेले. परिवार को तो किराये पर कमरा या मकान मिलना मुश्किल नहीं है पर दिक्कत होती है बैचलर्स के लिए. कई सोसाइटी में तो बाकायदा बोर्ड लगाकर साफ-साफ लिखा होता है ‘बैचलर्स को यहां घर नहीं दिया जाता’. दिसंबर 2022 में एमराल्ड कोर्ट में भी इस तरह का फरमान जारी किया गया था. इकोविलेज 3 में गेट पर ही इस तरह के बोर्ड लिखे हैं. इन्हीं हालात के चलते हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां बैचलर्स के लिए कोई रोकटोक नहीं है.

नोएडा सेक्टर-62 के पास नवादा क्षेत्र पड़ता है. यहां पीजी वाली गली के नाम से एक जगह है. जहां लाइन से आपको कई पीजी मिल जाएंगे. सबसे खास बात यह है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग पीजी हैं. यहां अपना पीजी चलाने वाले अतुल यादव बताते हैं कि इस क्षेत्र में 6000 रुपये से लेकर आपकी जरूरत और क्षमता के अनुसार पीजी मिल जाता है. यहां किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं है. नजदीक ही मेट्रो स्टेशन है, तो आना जाना भी आसान है.

सेक्टर-61 में गर्ल्स हॉस्टल

सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन के पास ही रिहायशी क्षेत्र है. यहां गर्ल्स हॉस्टल कम दाम में अच्छी सुविधा वाले मिल जाते हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गार्ड्स की भी ड्यूटी लगाई जाती है. यहां भी 6 से सात हजार रुपये में फूडिंग और लॉजिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाती है. यहां आपको पार्क और नजदीक में मार्केट भी मिल जाएगा. मेट्रो से इसकी दूरी 100 मीटर मात्र है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Noida news, Rental Housing Scheme

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 15:16 IST