रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. पढ़ने या कमाने के लिए लाखों लोग नोएडा समेत एनसीआर में आते हैं. कुछ लोग परिवार के साथ आते हैं तो कुछ अकेले. परिवार को तो किराये पर कमरा या मकान मिलना मुश्किल नहीं है पर दिक्कत होती है बैचलर्स के लिए. कई सोसाइटी में तो बाकायदा बोर्ड लगाकर साफ-साफ लिखा होता है ‘बैचलर्स को यहां घर नहीं दिया जाता’. दिसंबर 2022 में एमराल्ड कोर्ट में भी इस तरह का फरमान जारी किया गया था. इकोविलेज 3 में गेट पर ही इस तरह के बोर्ड लिखे हैं. इन्हीं हालात के चलते हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां बैचलर्स के लिए कोई रोकटोक नहीं है.
नोएडा सेक्टर-62 के पास नवादा क्षेत्र पड़ता है. यहां पीजी वाली गली के नाम से एक जगह है. जहां लाइन से आपको कई पीजी मिल जाएंगे. सबसे खास बात यह है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग पीजी हैं. यहां अपना पीजी चलाने वाले अतुल यादव बताते हैं कि इस क्षेत्र में 6000 रुपये से लेकर आपकी जरूरत और क्षमता के अनुसार पीजी मिल जाता है. यहां किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं है. नजदीक ही मेट्रो स्टेशन है, तो आना जाना भी आसान है.
मायावती के भतीजे आकाश आनंद की हुई शादी, डॉ प्रज्ञा बनी दुल्हन, देखें फोटो
नोएडा के बॉडी बिल्डर जितेंद्र की दर्दभरी कहानी, आज व्हीलचेयर पर रेंगती जिंदगी
नोएडा से जेवर के बीच का सफर हुआ आसान, अब चलेगी सीधी बस, देखिए क्या होगा रूट
नोएडा अथॉरिटी की लिस्ट ने बढ़ाई फ्लैट खरीदारों की टेंशन, जानिए पूरा मामला
सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन के पास ही रिहायशी क्षेत्र है. यहां गर्ल्स हॉस्टल कम दाम में अच्छी सुविधा वाले मिल जाते हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गार्ड्स की भी ड्यूटी लगाई जाती है. यहां भी 6 से सात हजार रुपये में फूडिंग और लॉजिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाती है. यहां आपको पार्क और नजदीक में मार्केट भी मिल जाएगा. मेट्रो से इसकी दूरी 100 मीटर मात्र है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Rental Housing Scheme