रिपोर्ट- आदित्य कुमार, नोएडा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश में स्वच्छता की अलख जगाई हर कोई अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान देने लगा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट के लोगों ने एकजुट होकर अपनी सोसाइटी को साफ रखने के लिए छोटे-छोटे कई स्टेप्स उठाए हैं. जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी ने तीन बार सबसे साफ सोसाइटी का अवॉर्ड दे दिया. इतना ही नहीं सोसाइटी में फ्लैट्स की कीमत भी 20 प्रतिशत तक बढ़ गई.
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव बताते हैं कि सोसाइटी में सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. जैसे कूड़ा प्रबंधन के लिए एक, पार्क देखभाल के लिए अलग. इस तरह से जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे लोग निभाते भी हैं.
सुपरटेक के बिल्डर ने टेके घुटने, 40 दिन बाद खत्म हुआ निवासियों का धरना
नोएडा के बिल्डरों पर UPPCB ने ठोका 76 करोड़ जुर्माना, 15 दिन में करना होगा जमा
15 दिन में 450 करोड़ की ड्रग्स बरामद, अब अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई दबोचे
नोएडा की इस दुकान के ठंडे-ठंडे दही भल्ले खाकर भूल जाएंगे दिल्ली का स्वाद
नीलम पांडेय सोसाइटी में कूड़ा प्रबंधन का काम देखती हैं. वो बताती हैं कि हमारे यहां सबको जागरूक किया गया कि, कचरे को अलग अलग कैसे रखना है. हम वर्कशॉप भी करते हैं. जिसमें गीला कचरा और सूखा कचरा को लेकर जानकारी दी जाती है.
थैला बैंक की शुरुआतसोसाइटी में लोग सब्जियां लेने जाते थे तो उंगलियों को हैंगर बना देते थे, जिसमें ढेर सारी पन्नी लटकी रहती थी. जिससे बाद में कचरा बनता था, निवासी प्रीती बताती हैं कि हमने उसे खत्म करने के लिए थैला बैंक की शुरुआत की. जो घर से थैला भूल जाए वो आरडब्ल्यूए ऑफिस में फ्री में ले लेता है.
बॉटल से ईंट बनानाकरमजीत 60 साल के हैं, उन्होंने प्लास्टिक के बॉटल को रिसाइकल के लिए उपाय निकाला. उन्होंने पन्नी को बॉटल में भर कर ईंट की तरह इस्तेमाल कर बेंच बनाए. करमजीत बताते हैं कि पूरी सोसाइटी में लोग उसी बॉटल से बनी बेंच पर बैठते हैं.
इसी तरह से टूटे हुए टॉयलेट शीट का गमला बनाया गया है, ताकि वो इधर उधर न फेंका जाए. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव बताते हैं कि साल 2021 में प्रथम स्थान, 2022 में भी प्रथम और 2023 में द्वितीय स्थान स्वच्छता में हमारा आया है. यह ढाई सौ सोसाइटी में यह इवेंट हुआ पिछले महीने हुए थे.
.
Tags: Builder Society Noida Fines, Greater noida news, Noida news