लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Noida News: ये हैं नोएडा के लाइब्रेरी मैन, झुग्गियों में रहने वाल बच्चों का भविष्य बना रहे डिजिटल

Noida News: ये हैं नोएडा के लाइब्रेरी मैन, झुग्गियों में रहने वाल बच्चों का भविष्य बना रहे डिजिटल

रामवीर तंवर पिछले पांच साल से हर गांव में लाइब्रेरी (Digital library) खोलने के लिए काम कर रहे हैं और अपने गांव झुंडपुरा में जिला गौतमबुद्ध नगर की पहली मुफ्त डिजिटल लाइब्रेरी खोली है.

रिपोर्ट- आदित्य कुमार, नोएडा

बीते दिनों संसद भवन में जब बजट (Budget 2023-24) पेश हुआ तो सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman)ने दिया. उसमें सभी राज्यों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने का भी बजट पास किया गया था. लेकिन क्या आप नोएडा के लाइब्रेरी मैन रामवीर तंवर को जानते हैं? नहीं ना चलिए हम आपको मिलवाते हैं.

दरअसल रामवीर तंवर पिछले पांच साल से हर गांव में लाइब्रेरी (Digital library) खोलने के लिए काम कर रहे हैं और अपने गांव झुंडपुरा में जिला गौतमबुद्ध नगर का पहला मुफ्त डिजिटल लाइब्रेरी खोला है. जिस जगह पर यह लाइब्रेरी खोला गया है, किसी समय में वो गांव के अगल बगल में बसे झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के लिए नशा का केंद्र हुआ करता था. लेकिन अब दृश्य कुछ और है. न्यूज 18 लोकल ने नोएडा के लाइब्रेरी मैन रामवीर तंवर खास बीतचीत की है.

लाइब्रेरी मैन रामवीर तंवर से बातचीत के कुछ अंश

Q. लाइब्रेरी के लिए कब से कम शुरू किया?A. साल 2018 में पहली बार हमने लाइब्रेरी के लिए काम करना शुरू किया था. कहते हैं ना कि किसी को सबसे पहले अपने घर से शुरू करना चाहिए, इसलिए सबसे पहले अपने गांव झुंडपुरा में ही लाइब्रेरी खोली थी. उस वक्त यह क्षेत्र यहां यहां रहने वाले लोगों के लिए यह नशा का केंद्र हुआ करता था. जिसे हमने बदला और आज यहां दूर दराज से लोग पढ़ने आते हैं.

Q. डिजिटल लाइब्रेरी का क्या मतलब होता है?A. डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) का मतलब है कि आप पढ़ने के संसाधन ऑनलाइन इंटरनेट से कनेक्ट कर देते हैं. जब हमने यहां पर शुरू किया था तो ये बरात घर खाली पड़ा रहता था. हमने ग्रामीणों से बात की सबको समझाया कि लाइब्रेरी का क्या महत्व है. इसके बाद चंदा मांगकर इसे बनाया. आज यहां 100 बच्चों के बैठने की सीट है. पूरी तरह से डिजिटल लाइब्रेरी है और अब यहां लोग नशा नहीं पढ़ाई करते हैं.

Q. चार्ज लिया जाता है या मुफ्त है?A. बच्चों के लिए यह लाइब्रेरी पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध है. सभी ग्रामीण आपसे में पैसे इकट्ठा करके किताब, वाईफाई, बिजली का खर्च, लैपटाप और मोबाइल फोन का खर्चा निकालते हैं. हमने बच्चों का भविष्य खराब होते देखकर इसकी शुरुआत की थी. अब हम हर गांव लाइब्रेरी के मिशन पर हैं. गांव-गांव जाकर लोगों को इसका फायदा बता रहे हैं. यह लाइब्रेरी नोएडा के झुंडपुरा गांव में पड़ती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Noida news, UP news

FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 07:56 IST