रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में लाख कोशिशों के बावजूद आवारा कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है. आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी का है. यहां पर एक कुत्ते ने पिछले एक हफ्ते में आठ लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इस कारण लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. इसके साथ ही सोसाइटी के लोगों ने प्राधिकरण पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
जेपी अमन सोसाइटी एक्सप्रेस-वे के काफी नजदीक पड़ता है. यहां पर लगभग 3 हजार लोगों की आबादी रहती है. लेकिन कुत्ते के आतंक के कारण एक हफ्ते से लोग अपने बच्चों को और खुद भी घर से बाहर नहीं निकल रहे है. कारण है सोसाइटी के भीतर घूम रहे आवारा कुत्तों का आतंक. जेपी अमन सोसाइटी के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (AOA) अध्यक्ष योगेश बताते हैं कि कुत्ते को खाना खिलाने वाले लोग कहीं पर भी खाना खिलाने लग जाते हैं. ऐसे में दूसरी जगह के आवारा कुत्ते भी सोसाइटी में आ जा रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अभी एक सप्ताह के अंदर एक ही कुत्ते ने आठ लोगों को काटा लिया है. वहीं दूसरी तरफ शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसके कारण यहां रह रहे लोगों में आतंक का महौल है.
इंजेक्शन के भरोसे नोएडा अथॉरिटी
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ पवन कुमार अरुण का कहना है कि नोएडा में रोज 200 लोग अभी कुत्ते काटने का इंजेक्शन लेने आ रहे हैं. वहीं नोएडा अथॉरिटी के ऑफिसर इन स्पेशल ड्यूटी (OSD) इंदु प्रकाश बताते हैं कि नोएडा अथॉरिटी के पास आवारा कुत्तों की गिनती नहीं है. हमने अभी 42 हजार कुत्तों को रेबीज के इंजेक्शन दे दिए हैं. डॉग पॉलिसी के अनुसार इस तरह के मामले रोकने के लिए हर सोसाइटी में डॉग फीडर से मिलकर डॉग फीडिंग पॉइंट्स बनाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dog Lover, Noida Authority, Noida news, Noida Police, UP news