आदित्य कुमार
नोएडा. लाख कोशिश और वादों के बाद भी उत्तर प्रदेश बिजली विभाग नोएडा में बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति करने में सक्षम नहीं हो पा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को शुरू हुई बारिश पूरी रात होती रही जिसके कारण नोएडा स्थित कई सोसाइटी में बिजली गुल रही. सोमवार को दिन में यहां की कई सोसाइटी में बिजली आती-जाती रही. लेकिन कई सोसाइटी में पूरे दिन भी लाइट नहीं आई. बिजली विभाग की मानें तो आगे भी एक-दो दिन यह समस्या बनी रहेगी.
नोएडा सेक्टर-92 में लगभग 50 हजार की आबादी रहती है. रविवार को सुबह से ही यहां बिजली कटी हुई है. कई लोगों ने बिजली विभाग से इसकी शिकायत की. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर यूपीपीसीएल को टैग करते हुए बिजली कटने और परेशानी की बात शेयर की. नोएडा सेक्टर-92 में रहने वाले सुशील कुमार जैन ने बताया कि रविवार को सुबह से ही यहां बिजली कटी हुई है. रविवार की रात कुछ देर के लिए लाइट आई थी, लेकिन बारिश जैसे ही शुरू हुई बिजली फिर से चली गई जो सोमवार को पूरे दिन गायब रही.
नोएडा: बिल्डर की दबंगई, ट्विन टावर के तर्ज पर कॉमन एरिया में बना दिया फ्लैट
लड़की की आवाज में सगे भाई करते थे लाखों की ठगी, ऐसे खुला राज! देखिए Video
कुत्ता-गाय पालने के शौकीनों को महंगाई का लगेगा झटका, LDA ने बढ़ाई लाइसेंस फीस
ब्लू जींस में आखिरी बार नज़र आई थी आकांक्षा दुबे, होटल में साथ दिखा था यह शख्स
इसके अलावा, नोएडा सेक्टर-73, 72, 71 में भी सोमवार को बिजली आती और जाती रही. सेक्टर-73 के निवासी मधुरेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की रात में बिजली नहीं थी. सोमवार को बिजली पूरे दिन आंख मिचौली खेलती रही. लोगों के मोबाइल और लैपटाप चार्ज नहीं हो पाए. साथ ही स्नान करने के लिए पानी भी गर्म नहीं हो पाया जिससे काम पर थोड़ा असर पड़ा.
बिजली विभाग का यह है कहना
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता जे.बी सिंह से इस मसले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई जगह से लोगों ने बिजली कटौती की शिकायत दी थी. अधिकतर जगह पर फॉल्ट को ठीक कर दिया गया है. कुछ जगह पर अभी भी समस्या बनी हुई है, जिसे जल्द ठीक करने का प्रयास जारी है. उनका कहना है कि बारिश के कारण कई जगह पर फॉल्ट सामने आए थे. जल्द सभी को ठीक कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi-NCR News, Electricity problem, Noida news, Power Crisis, Up news in hindi